आज ICC Women ODI World Cup 2025 में न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान, इस टीम का टूट सकता है सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना

आज आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है, हालांकि न्यूजीलैंड भी आज इस मुकाबले में जीतकर प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।

आज आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी। वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान कभी भी न्यूजीलैंड को नहीं हरा सका है। वहीं मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की हालत बेहद नाजुक है। पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे मौजूद है। अगर आज पाकिस्तान मुकाबला हारता है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की पूरी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी। दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जाएगा। मुकाबला दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा।

वहीं न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम के लिए भी अब तक का यह टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा है। न्यूजीलैंड ने कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से मात्र एक मुकाबला जीता है, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकला। इसके चलते न्यूजीलैंड की टीम के पास कुल तीन अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर मौजूद है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान विमेंस टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों पर नजर डालें तो हेड टू हेड रिकॉर्ड में भी न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पर भारी है। अब तक दोनों के बीच कुल 17 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 15 बार न्यूजीलैंड की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने मात्र दो मुकाबले जीते हैं। इसके अलावा विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें सभी मुकाबले न्यूजीलैंड ने अपने नाम किए हैं। यानी अभी भी पाकिस्तान की टीम को वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली जीत की तलाश है। दोनों टीमों के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मुकाबला खेला गया था, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत दर्ज की थी। इसके अलावा पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे पर भी सीरीज 2-1 से न्यूजीलैंड ने जीती थी।

मैदान के रिकॉर्ड पर नजर डालें

कोलंबो के मैदान पर नजर डालें तो यह मैदान बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों को मदद करता है। आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 28 विमेंस वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 15 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि 10 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम विजयी रही है। जानकारी के अनुसार, पिच में शुरुआती समय तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा होता है, लेकिन धीरे-धीरे मुकाबले में स्पिनर्स की भूमिका अहम हो जाती है। ऐसे में टीम टॉस जीतकर आंकड़ों के अनुसार पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कर सकती है। दरअसल इस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल आठ मुकाबले इस मैदान पर खेले गए हैं, जिनमें से सात में से तीन मुकाबले बारिश के कारण रद्द किए गए हैं, जबकि चार में से तीन मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

आज होने वाले इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा बना हुआ है। बता दें कि कोलंबो में आज 57% बारिश होने की संभावना है। पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार बारिश ने खेल को प्रभावित किया है। न्यूजीलैंड का पिछला मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द रहा था। ऐसे में आज एक बार फिर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गैज (विकेट कीपर), जेस केर, ईडन कार्सन, रोजमैरी मैयर और ब्री लिंग।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू और डायना बेग।

 


Other Latest News