लगातार चौथे रविवार भारत ने पाकिस्तान को क्रिकेट के मैदान पर चटाई धुल, विमेंस टीम ने 88 रनों से जीता मैच

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने एक बार फिर कमाल किया है। बता दें कि भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रनों से धूल चटाई है। वनडे क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 12 मुकाबलों में से 12 में जीत हासिल की है।

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को भारत ने 88 रनों से जीत लिया है। भारत की महिला टीम ने 12वीं बार पाकिस्तान को हराया है। अब तक पाकिस्तान की महिला टीम को वनडे क्रिकेट में भारत के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली है। रविवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी में जबरदस्त खेल दिखाते हुए बड़ा स्कोर बनाया तो वहीं गेंदबाजी में भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर दिया।

दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 247 रन बनाए थे और पाकिस्तान की टीम को 248 रनों का लक्ष्य दिया था। हालांकि पाकिस्तान की पूरी टीम मात्र 159 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रांति गौड़ ने तीन विकेट झटके। बता दें कि क्रांति गौड़ के बल्ले से 8 रन भी निकले थे, जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

मैच के स्कोरकार्ड पर डालें नजर

मुकाबले पर नजर डाली जाए तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना आई थीं। स्मृति मंधाना 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं, लेकिन प्रतिका रावल और हरलीन देओल ने पारी को संभाले रखा। हालांकि प्रतिका रावल भी 31 रन के स्कोर पर सादिया इकबाल का शिकार बन गईं। हरलीन देओल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 46 रनों की पारी खेली, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर आउट हो गईं। अंत में ऋचा घोष ने 20 गेंदों पर 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर भारत को 247 के स्कोर तक पहुंचा दिया।

सस्ते में लौटी पाकिस्तान टीम

वहीं पाकिस्तान की ओर से बेहद खराब शुरुआत रही। पहले मुनीबा अली 2 रन बनाकर रन आउट हो गईं, तो वहीं सदफ शमास भी छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गईं। हालांकि पाकिस्तान की ओर से सिद्रा अमीन ने शानदार बल्लेबाजी की और 81 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वहीं नतालिया परवेज ने 33 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन कोई और पाकिस्तानी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका। भारत ने मुकाबला 88 रनों से अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए, स्नेह राणा ने दो सफलताएं हासिल कीं, जबकि क्रांति गौड़ के नाम भी तीन सफलताएं रहीं।

प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो भारत अब आईसीसी वूमेन’स वनडे वर्ल्ड कप 2025 में पहले स्थान पर पहुंच चुका है। भारत ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दोनों में जीत हासिल की है। अब भारत के कुल 4 पॉइंट हो गए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया के यहां एक जीत और एक बिना नतीजा मैच रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पास कुल 3 पॉइंट हैं, जबकि तीसरे पर इंग्लैंड और चौथे पर बांग्लादेश की टीम है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत की टीम:

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, क्रांति गौड़ और श्री चरणी।

पाकिस्तान की टीम:

फातिमा सना (कप्तान), मुनीबा अली, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बेग, सादिया इकबाल और सदफ शमास।


Other Latest News