MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

क्या पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा? सेमीफाइनल के लिए अब इन दो टीमों के बीच होगी टक्कर

Written by:Rishabh Namdev
आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में बीते दिन साउथ अफ्रीका की टीम ने पाकिस्तान को हराकर प्वाइंट्स टेबल में एक बार फिर नया मोड़ दे दिया है। बता दें कि अब पाकिस्तान की टीम पूरी तरह से वर्ल्ड कप 2025 से बाहर हो चुकी है। ऐसे में अब भारत के लिए अच्छी खबर आई है।
क्या पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ फायदा? सेमीफाइनल के लिए अब इन दो टीमों के बीच होगी टक्कर

आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अब तक तीन टीमों ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। चौथे स्थान के लिए दो टीमों के बीच टक्कर चल रही है। बता दें कि बीते दिन साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका की टीम ने 150 रनों से जीत दर्ज की। इस हार के चलते पाकिस्तान की टीम अब पूरी तरह से सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है, जिसके चलते अब सिर्फ दो ही दावेदार चौथे स्थान के लिए बचे हैं।

दरअसल, इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच चुकी है। साउथ अफ्रीका ने कुल छह मुकाबले खेले हैं, जिनमें से पांच में जीत दर्ज की है और 10 अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने अब तक पांच में से चार मुकाबले जीते हैं और 9 अंक हासिल किए हैं। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने भी पांच में से चार मुकाबले जीतकर 9 अंक हासिल किए हैं। चौथे नंबर पर भारतीय टीम है, जिसने अब तक पांच मुकाबलों में से दो में जीत दर्ज की है और चार अंक हासिल किए हैं।

स्कोरकार्ड पर नजर डालें

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए मुकाबले पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। उसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम ने 312 रन बना दिए। साउथ अफ्रीका ने मात्र 40 ओवर में इतना बड़ा स्कोर खड़ा किया, क्योंकि बारिश के चलते ओवरों की संख्या घटा दी गई थी। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा लौरा वोल्वार्ड्ट ने 90 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में मात्र 83 रन बनाकर अपने सभी विकेट गंवा बैठी और मुकाबला हार गई। डीएलएस मेथड के चलते साउथ अफ्रीका को 150 रनों से जीत मिली।

अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर

अब आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए सेमीफाइनल की रेस बेहद रोमांचक हो चुकी है। बता दें कि इस समय भारतीय टीम अंक तालिका में चौथे नंबर पर है, जबकि न्यूजीलैंड की टीम पांचवें स्थान पर है। चौथे नंबर के लिए अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। हालांकि श्रीलंका भी अभी पूरी तरह से बाहर नहीं हुई है, लेकिन उसका सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल नजर आ रहा है। भारतीय टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबले जीते थे, लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, न्यूजीलैंड ने पांच मुकाबलों में से सिर्फ एक मुकाबला जीता है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब अगला मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारत यह मुकाबला जीत जाता है, तो सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगा।

दरअसल, भारत को अपने आने वाले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। अगर भारत एक मुकाबला हारता है, तो बाकी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए भी दोनों मुकाबले जीतना जरूरी है, साथ ही दुआ करनी होगी कि भारत अगला मुकाबला हार जाए।