Ind vs Eng World Cup Match: विश्व कप 2023 का 29वां मैच भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम खेला जाएगा। भारत ने अभी तक सारे मैचों में जीत दर्ज की है। भारत की जीत को लेकर क्रिकेट फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच मैच से पहले टिकट को लेकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जहां ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट iccworldcuptickets.com को बनाकर टिकट को बेचा जा रहा है।
10 से 20 हजार रुपए में बेचा जा रहा टिकट
ठगों द्वारा फर्जी वेबसाइट iccworldcuptickets.com को बनाकर तीन श्रेणियों में टिकट बेचा जा रहा है। जिसमें अलग-अलग दर पर टिकट मिल रहे हैं। पहले श्रेणी में कोई भी टिकट बचा हुआ नहीं दिखा रहा है। जबकि दूसरी श्रेणी में 10 हजार और तीसरी श्रेणी में 20 हजार से लेकर 50 हजार के टिकट बिक रहे हैं।
डिस्काउंट, कैशबैक का झांसा देकर धोखाधड़ी कर रहे ठग
आपको बता दें ठगों द्वारा क्रिकेट फैंस को वाउचर कूपन, डिस्काउंट और कैशबैक का झांसा देकर फंसाया जा रहा है। क्रिकेट फैंस ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए गूगल पर सर्च करके सीधे फर्जी वेबसाइट पर पहुंच जा रहे हैं। जिसमें फैंस को टिकट बुक करने पर डिस्काउंट, कैशबैक और रिवॉरड का झांसा दिया जा रहा है। यह मामला सामने आने के बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने वेबसाइट को फर्जी बताया है। जिसके बाद बीसीसीआई की तरफ से शिकायत की गई। वहीं पुलिस द्वारा मामले को दर्ज कर लिया गया है और ठगों की तफ्तीश की जा रही है।
आपको बता दें विश्व कप 2023 के प्वाइंट्स टेबल में भारत 10 अंकों के साथ शीर्ष पायदान पर हैं। वहीं इंग्लैंड ने प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर हैं। इंग्लैंड ने अब तक चार मैच खेले हैं जिसमें इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है।