MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

इमरान ताहिर ने द हंड्रेड में ट्रेडमार्क स्प्रिंट और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ‘सिउ’ के साथ बनाया विकेट का जश्न, देखें वीडियो

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
इमरान ताहिर ने द हंड्रेड में ट्रेडमार्क स्प्रिंट और क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ‘सिउ’ के साथ बनाया विकेट का जश्न, देखें वीडियो

खेल, डेस्क रिपोर्ट। इमरान ताहिर का विकेट लेकर जश्न मनाने का तरीका दुनियाभर में मशहूर है, जब वह विकेट चटकाकर दौड़ना शुरू करते है तब इस दौरान इस खेल के प्रति उनका जोश और सच्ची निष्ठा देखने को मिलती है। लेकिन इस बार ताहिर ने अपने जश्न में एक और चीज को शामिल किया है। जिसे देखकर आपको खेलों की दुनिया के बेताज बादशाह की भी याद आ जाएगी। इस वीडियो को द हंड्रेड ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

ये भी पढ़े … ब्रेक-अप की अफवाहों के बीच, दिशा पटानी ने लिखा सीक्रेट मैसेज

दरअसल, ये जश्न ताहिर ने ‘द हंड्रेड’ में बर्मिंघम फीनिक्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान मनाया। दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने इंग्लिश बल्लेबाज डेविड मलान को मिड-ऑफ पर हेनरी ब्रूक्स के हाथों कैच कराया। इसके बाद 43 वर्षीय ताहिर ने ट्रेडमार्क स्प्रिंट लेना शुरू किया और इसे क्रिस्टियानो रोनाल्डो के प्रसिद्ध ‘सिउ’ स्टेप के साथ समाप्त किया।

बता दे, ताहिर इकलौते क्रिकेटर नहीं हैं, जिन्होंने ‘सिउ’ सेलिब्रेशन में हाथ आजमाया है। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पिछले मौकों पर इसी तरह से जश्न मनाया है। उधर, श्रीलंकाई स्पिनर वनिंदु हसरंगा मेसी का स्टाइल कॉपी करते है।

ये भी पढ़े … पाकिस्तान में विदेश से घूमने आई मां-बेटी के साथ भीड़ ने की बदसलूकी, आवाम में रोष, देखे वीडियो

मैच की बात करें तो ताहिर ने अपनी 20 गेंदों पर एक विकेट लिया। मुकाबले को फीनिक्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया, जहां पहले क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुनने के बाद, फीनिक्स ने रॉकेट्स को 145/6 तक सीमित कर दिया और जवाब में 14 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल किया।