नई दिल्ली।
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप का 22वां मुकाबला एवं अब तक सबसे बड़ा मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान में हो रहे इस मुकाबले में इंडिया और पाकिस्तान विश्व कप के इतिहास में 7वीं बार आमने-सामने खेल रहा है।
टीम इंडिया के ओपनर्स रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है।
रोहित शर्मा ने धमाके दार शुरुवात की है। अब तक कुल 15 ओवर का मैच खेला जा चुका है। बिना किसी नुकसान के भारत का स्कोर 87 हो चूका है।
भारत-पाक के बीच खेले जा रहे इस महामुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना है। हालांकि मौसम की वजह से कई कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। इस वर्ल्ड कप अभी तक 14 मैचों में टॉस जीतने वाली टीमें केवल पांच बार ही जीतीं हैं वहीं 9 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि अब तक के इस वर्ल्ड कप में भारत ने 3 मैच खेले हैं जिनमें उसे 2 में जीत तो वही एक मैच बेनतीजा रहा है। तो वहीं पाकिस्तान को 4 मुकाबलों में 1 में जीत, दो में हार और एक मैच बेनतीजा रहा है। अंक तालिका में भारत जहां चौथे स्थान पर है वहीं पाकिस्तान की टीम नौवें स्थान पर मौजूद है।
यह भी बता दें कि बीते दिनों चोटिल हो जाने के कारण शिखर धवन के स्थान पर भारतीय टीम में विजय शंकर को शामिल किया गया है।
टीम में ये खिलाड़ी है शामिल
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विजय शंकर, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
पाकिस्तान: सरफराज अहमद (पाकिस्तान), इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।