भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच कल यानी 23 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला एडिलेड के मैदान पर होने वाला है। यह मैदान भारतीय टीम के लिए अब तक बेहद शानदार रहा है। भारत ने इस मैदान पर 60% मुकाबले जीते हैं, जबकि विराट कोहली के लिए भी इस मैदान पर कई यादगार पारियां बल्ले से निकली हैं। भारत किसी भी हालत में इस मुकाबले को जीतना चाहेगा। बता दें कि भारत पहले ही इस सीरीज में 1-0 से पीछे चल रहा है, ऐसे में अब भारत सीरीज को बराबर करने की कोशिश करेगा।
पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे सभी बड़े खिलाड़ी फ्लॉप नजर आए थे। हालांकि केएल राहुल का बल्ला अच्छी लय में नजर आ रहा है, लेकिन राहुल भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे।
पिछले 17 साल में नहीं हारा भारत
कल होने वाले मुकाबले पर भी बारिश का संकट मंडरा रहा है। पिछले मुकाबले में बारिश ने खलल डाला था और भारतीय टीम को मुश्किल में खड़ा कर दिया था। बारिश भी भारत के हारने का एक बड़ा कारण रही थी। ऐसे में भारत चाहेगा कि कल बारिश मुकाबला न बिगाड़े। भारत के लिए एडिलेड का मैदान बेहद खास रहा है। बता दें कि पिछले 17 साल में भारतीय टीम ने इस मैदान पर एक भी वनडे मुकाबला नहीं हारा है। इस मैदान पर टीम के पास लगातार तीसरी जीत हासिल करने का मौका रहेगा। ऐसे में भारत इस रिकॉर्ड को कायम रखना चाहेगा।
विराट कोहली का शानदार रहा है रिकॉर्ड
विराट कोहली के लिए भी इस मैदान पर रिकॉर्ड शानदार रहा है। विराट कोहली ने इस मैदान पर हर दूसरे मुकाबले में शतक लगाया है। अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को कायम रख पाएंगे और टीम को जीत दिला पाएंगे। इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली टॉप पर हैं। उन्होंने 51 मैचों में 53.28 की औसत से 2451 रन बनाए हैं। कोहली ने इस मैदान पर चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें 61 की एवरेज से 244 रन बनाए हैं। विराट कोहली के बल्ले से यहां दो शतक निकले हैं, यानी विराट कोहली ने हर दो मुकाबले में शतक लगाया है। वहीं, इस मैदान पर रविंद्र जडेजा भारत के लिए टॉप विकेट टेकर रहे हैं। जडेजा ने 45 मुकाबलों में 39 विकेट लिए हैं।
बारिश का संकट मंडरा रहा
दरअसल, एडिलेड के मैदान पर 25% बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि दिन में बारिश की संभावना कम है। गुरुवार को एडिलेड के मैदान पर आसमान में बादल छाए रहेंगे, जबकि अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है। वहीं, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। पहले मुकाबले में बारिश के चलते ओवर कट किए गए थे। ऐसे में अब कल होने वाले मुकाबले पर भारतीय टीम को बारिश से बचना चाहिए।





