भारत में कितनी बजे से देख सकेंगे IND vs AUS दूसरा वनडे मुकाबला? इस चैनल पर होगा प्रसारित

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा वनडे मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? भारतीय समय अनुसार इस मुकाबले को कितने बजे से देखा जा सकता है, चलिए इसे लेकर पूरी जानकारी जानते हैं। बता दें कि अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज जीत जाएगा। ऐसे में भारत किसी भी हाल में इस मुकाबले को जीतना चाहेगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। इससे पहले पर्थ में पहला वनडे मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारत इस वनडे सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है। अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में वापसी कर पाती है और सीरीज को बराबर करने का काम करेगी। दरअसल, दूसरे वनडे से पहले भी भारतीय टीम के लिए चिंता की खबर सामने आई है। बता दें कि पहले की तरह एडिलेड में भी मौसम की मार देखने को मिल सकती है।

दरअसल, दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो का होगा। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो सीरीज ऑस्ट्रेलिया के नाम हो जाएगी। लंबे समय बाद भारत के दिग्गज बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है, लेकिन पिछले मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही फ्लॉप साबित हुए थे।

भारत में कितनी बजे से देख सकेंगे मैच?

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला दूसरा वनडे मुकाबला भारतीय समय अनुसार गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 8:30 बजे किया जाएगा। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को एडिलेड में बारिश की संभावना है। हालांकि सुबह सिर्फ 25% बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 70% तक क्लाउड कवर रहने का अनुमान है। मैच के दौरान 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दोपहर में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

भारत के लिए खड़ी होगी परेशानी?

अगर गुरुवार को हवाएं तेज रहती हैं तो ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा फायदा हो सकता है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हमेशा से ही भारतीय टीम के लिए घातक साबित हुए हैं। ऐसे में हवाओं का साथ उन्हें और भी मजबूत बना सकता है। पिछले मुकाबले में भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजों ने अपना शिकार बनाया था। ऐसे में अगले मुकाबले में भी इन खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की नजर रहेगी। इसके अलावा टॉस एक बड़ा फैक्टर होने वाला है। ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस जीतना भारतीय टीम के लिए बेहद जरूरी रहेगा। पिछले मुकाबले में डीएलएस मेथड के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत मिली थी। भारत अगले मुकाबले में ऐसा नहीं चाहेगा। अगर मैच के ओवर कम होते हैं तो भारत ज्यादा स्कोर बनाने की कोशिश करेगा ताकि मुकाबला जीता जा सके।

कहां देख सकते हैं लाइव मैच?

अगर आप भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा वनडे मुकाबला देखना चाहते हैं तो बता दें कि सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जा रहा है। इसके अलावा आप लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।

दूसरे वनडे की संभावित प्लेइंग 11:

भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेंसॉ, कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नैथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड।


Other Latest News