MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

IND vs AUS पहले वनडे मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, ये बड़ा खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Written by:Rishabh Namdev
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी मैदान पर लौटने वाले हैं। चलिए जानते हैं कि IND vs AUS वनडे मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी नजर आ सकती है।
IND vs AUS पहले वनडे मुकाबले में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11, ये बड़ा खिलाड़ी हो सकता है बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम एक नए सफर पर निकल चुकी है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं, जिनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। विराट कोहली और रोहित शर्मा लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करते हुए नजर आने वाले हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों खिलाड़ी नजर आए थे। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि पिछले कुछ समय में भारत के युवा खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है। बता दें कि भारतीय वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में है। ऐसे में गिल के लिए यह नई परीक्षा होने वाली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। ऐसे में अभी से इस मुकाबले को लेकर चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।

बल्लेबाजी में नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम पहले मुकाबले में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। हालांकि शुरुआती मैच में ओपनिंग जोड़ी के तौर पर रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल ही नजर आ सकते हैं, जबकि विराट कोहली को तीसरे नंबर पर भेजा जा सकता है। श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर के लिए शामिल किया जा सकता है, जबकि पांचवें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को शामिल किया जा सकता है। भारत कुल पांच बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर सकता है, जबकि तीन खिलाड़ियों को ऑलराउंडर के रूप में चुन सकता है। बता दें कि हार्दिक पांड्या दोनों ही सीरीज से बाहर हैं। हार्दिक चोटिल हो जाने के चलते टीम में नहीं हैं। ऐसे में उनकी जगह अब नीतीश कुमार रेड्डी नजर आ सकते हैं।

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में पहला मुकाबला खेल सकती है। दरअसल, टीम में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया की पिच पर हमेशा से ही उछाल देखने को मिलता है। तेज गेंदबाजों के लिए यह पिच बेहद मददगार रहती है। ऐसे में भारतीय टीम फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकती है, जबकि नीतीश कुमार रेड्डी गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का साथ दे सकते हैं। स्पिनर के तौर पर अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा सकता है। दरअसल, सुंदर के पास गति है और वह गेंद को घुमा भी सकते हैं, जबकि अक्षर पटेल तेज गति के साथ गेंदबाजी कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पिच तेज गति की गेंद को मदद करती है, ऐसे में भारतीय टीम इस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान पर उतर सकती है।

भारत की सबसे मजबूत प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह।