भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से वनडे सीरीज शुरू हो रही है। रविवार को दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि वनडे सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज की चर्चा का सबसे बड़ा कारण दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही कल मैदान में नजर आने वाले हैं। ऐसे में यह सीरीज भारतीय फैंस के लिए बेहद खास होने वाली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली इस सीरीज में सभी की नजरें पांच बड़े खिलाड़ियों पर रहने वाली हैं। हाल ही के समय में कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, तो कुछ लंबे समय बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। चलिए जानते हैं, कल होने वाले वनडे मुकाबले में किन खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं।
भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल
भारतीय कप्तान शुभमन गिल पर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। बता दें कि शुभमन पहली बार वनडे सीरीज में कप्तानी करने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए अहम होने वाला है। रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है। ऐसे में उनकी कप्तानी में प्रदर्शन कैसा रहेगा, यह सबसे बड़ा सवाल है। बतौर कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन क्या वनडे में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही देखने को मिलेगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
ट्रैविस हेड
वहीं दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड का है। उन्होंने भारत के खिलाफ हमेशा शानदार प्रदर्शन किया है। उन्हें वनडे क्रिकेट का सबसे धाकड़ प्लेयर माना जाता है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ट्रैविस हेड ने बेहतरीन पारी खेली थी। ऐसे में उन पर सभी की नजरें रहेंगी। भारत को अगर मुकाबला जीतना है तो ट्रैविस हेड को जल्द आउट करना होगा।
रोहित शर्मा
तीसरा नाम रोहित शर्मा का है। रोहित शर्मा लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर आएंगे। चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा मैन ऑफ द मैच रहे थे। शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने यह अवार्ड जीता था। लेकिन क्या लंबे समय बाद वापसी करने वाले रोहित शर्मा अपने प्रदर्शन को जारी रख पाएंगे, यह देखना दिलचस्प रहेगा।
विराट कोहली
वहीं चौथा नाम विराट कोहली का है। विराट कोहली भी लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला था, लेकिन टेस्ट और टी20 में उनका प्रदर्शन औसत रहा था। दोनों ही फॉर्मेट से विराट कोहली संन्यास का ऐलान कर चुके हैं, लेकिन वह वनडे में खेलते हुए नजर आएंगे। ऐसे में यह मुकाबला उनके लिए अहम रहने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा आग उगलता रहा है। वह करीब 7 महीने बाद मैदान पर उतरेंगे।
मिचेल स्टार्क
दरअसल आखिरी नाम इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क का है। दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में मिचेल स्टार्क का नाम शामिल है। स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के लीडिंग गेंदबाज हैं। देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह अपनी फॉर्म को जारी रख पाएंगे। भारतीय बल्लेबाजों के लिए स्टार्क का सामना करना मुश्किल रहने वाला है। मिचेल स्टार्क ने वनडे करियर में 127 मैचों में 244 विकेट हासिल किए हैं और 250 विकेट पूरे करने से सिर्फ 6 विकेट दूर हैं। अब देखना होगा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मिचेल स्टार्क यह उपलब्धि हासिल कर पाते हैं या नहीं।





