IND vs AUS सीरीज के बाद टीम से बाहर होंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए इसके पीछे का कारण!

19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण सीरीज शुरू हो रही है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या इस सीरीज के बाद जसप्रीत बुमराह को फिर आराम दिया जाएगा या आने वाली दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टेस्ट सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया जाएगा।

जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ समय में अपनी फिटनेस को लेकर परेशानी झेली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे। उसके बाद उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी टीम से बाहर रहना पड़ा। इसके बाद से ही जसप्रीत बुमराह को वापसी के बाद कुछ मुकाबलों में आराम दिया जा रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ भी जसप्रीत बुमराह को लगातार टेस्ट मुकाबले खेलने को नहीं मिला। हर एक मुकाबले के बाद उन्हें आराम दिया गया। लेकिन अब भारत का आने वाला शेड्यूल पूरी तरह से व्यस्त है। क्या ऐसे में जसप्रीत बुमराह को इसी तरह आराम दिया जा सकेगा?

इसे लेकर पूर्व भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि जसप्रीत बुमराह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली सीरीज के बाद आराम पर रहेंगे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

एशिया कप 2025 में भी दो मुकाबलों में दिया गया था आराम

बता दें कि जसप्रीत बुमराह को एशिया कप 2025 की टीम में शामिल किया गया था, लेकिन एशिया कप के बड़े टूर्नामेंट में भी जसप्रीत बुमराह को दो मैचों में आराम दिया गया। हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए 2 अक्टूबर के मुकाबले में जसप्रीत बुमराह मैदान पर नजर आए। वेस्टइंडीज के खिलाफ अगला मुकाबला जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, इस पर भी फिलहाल संशय बना हुआ है। दरअसल, इसका कारण भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज है। बता दें कि इस वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह का नाम टीम में शामिल है। अगर जसप्रीत बुमराह 19 अक्टूबर को होने वाले पहले वनडे मुकाबले में खेलते हैं तो वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्हें आराम दिया जा सकता है।

IND vs AUS के बीच होंगे कुल 8 मुकाबले

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल आठ मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें तीन वनडे मुकाबले और पांच टी20 मुकाबले शामिल हैं। जसप्रीत बुमराह को दोनों ही टीमों में शामिल किया गया है। देखना होगा कि जसप्रीत बुमराह को कितने मुकाबलों में आराम दिया जाता है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि 8 नवंबर को समाप्त होने वाले इस दौरे के बाद भारत को 6 दिन बाद ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेला जाएगा। क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को टीम से बाहर किया जाएगा?

जानिए क्या बोले रविचंद्रन अश्विन?

वहीं इसे लेकर अब रविचंद्रन अश्विन का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकता है और जसप्रीत बुमराह इस टीम में शामिल नहीं होंगे। अश्विन का मानना है कि भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देगा। भारत के पास विकल्पों की भरमार है। भारत के पास कई बड़े ऑलराउंडर हैं। अगर टीम वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को मौका देती है, तो कुलदीप यादव भी टीम में नजर आ सकते हैं।


Other Latest News