इन तीन गलतियों के चलते वनडे सीरीज हारा भारत, इस खिलाड़ी ने किया सबसे ज्यादा निराश

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया है। आखिर क्या कारण रहा कि भारत यह सीरीज हार गया? चलिए हम आपको इसके तीन बड़े कारण बता रहे हैं। बता दें कि भारत 17 साल बाद एडिलेड के मैदान पर कोई वनडे मुकाबला हारा है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से अपने नाम कर लिया है। फिलहाल इस सीरीज का एक मुकाबला खेला जाना बाकी है। एडिलेड में खेले गए दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। भारत ने 17 साल बाद एडिलेड के मैदान पर वनडे मुकाबला हारा है। इस मुकाबले में भी विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप हो गया। हालांकि रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारत से जीत छीन ली।

भारत के सीरीज हारने के कई कारण रहे हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर भारत वनडे क्रिकेट में इतनी मजबूत टीम होने के बाद भी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया से लगातार दो वनडे मुकाबले कैसे हार गया। क्या भारत के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते यह हार मिली या फिर गेंदबाजी कारण बनी?

भारत का टॉप ऑर्डर रहा बड़ा कारण

सबसे बड़ा कारण भारत का टॉप ऑर्डर रहा है। बता दें कि दोनों ही मुकाबलों में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बिखर गया। हालांकि दूसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकले, लेकिन पहले वनडे मुकाबले में रोहित, विराट और शुभमन गिल तीनों ही खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप हो गए। दूसरे मुकाबले में भी भारतीय कप्तान शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए, जबकि विराट कोहली फिर जीरो बनकर लौट गए। ऐसे में भारत के टॉप ऑर्डर ने दोनों ही मुकाबलों में फैंस को निराश किया। टॉप ऑर्डर की खराब शुरुआत ने टीम का संतुलन बिगाड़ दिया, जिससे भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही और यह दोनों ही मुकाबलों में हार का सबसे बड़ा कारण बन गया।

टॉस एक अहम फैक्टर

दूसरे नंबर पर टॉस एक अहम फैक्टर रहा। बता दें कि दोनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीता। भारतीय कप्तान शुभमन गिल दोनों ही मुकाबलों में टॉस हार गए। ओवरकास्ट कंडीशन में टॉस हारना किसी भी टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर देता है। दरअसल, दोनों ही मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत को दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। पहले मुकाबले में बारिश ने मैच को प्रभावित कर दिया, जिसके चलते भारत बड़ा स्कोर नहीं बना पाया और ऑस्ट्रेलिया को डीएलएस मेथड से जीत मिल गई। जबकि दूसरे मुकाबले में विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर था, लेकिन पहली पारी में भारत के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप हो गए, जिससे दूसरी पारी ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान हो गई।

गेंदबाजी भी रही कमजोर

भारत की हार का तीसरा बड़ा कारण गेंदबाजी रही। दरअसल, दोनों ही मुकाबलों में भारत की गेंदबाजी औसत रही। दूसरे मुकाबले में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलताएं मिलीं, जबकि मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को एक-एक विकेट हासिल हुआ। लेकिन कोई भी गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने आसानी से रन चेज कर लिया। हालांकि दूसरे मुकाबले में रोमांचक खेल देखने को मिला, लेकिन स्कोर कम होने के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इसे हासिल कर लिया।


Other Latest News