भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला होबार्ट के बेलेरिन मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 186 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने यह लक्ष्य कुछ गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत पहला ऐसा देश भी बन गया है जिसने ऑस्ट्रेलिया को होबार्ट के मैदान पर किसी T20 मुकाबले में हराया है। इस मुकाबले में सबसे ज्यादा चर्चा वाशिंगटन सुंदर ने बटोरी है।
दरअसल, इस मुकाबले में वाशिंगटन सुंदर ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली और भारत को जीत दिला दी। एक समय पर भारत के लिए यह लक्ष्य मुश्किल नजर आ रहा था, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने ताबड़तोड़ 50 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया से यह जीत छीनकर भारत की झोली में डाल दी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए
मुकाबले पर नजर डाली जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 20 ओवर में 186 रन बनाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए। अर्शदीप सिंह ने तीन सफलताएं हासिल कीं, जबकि वरुण चक्रवर्ती ने दो और शिवम दुबे ने एक सफलता हासिल की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन टिम डेविड के बल्ले से देखने को मिले। टिम डेविड ने मात्र 38 गेंदों में 74 रनों की पारी खेली। डेविड के बल्ले से 8 चौके और 5 शानदार छक्के निकले। वहीं, मार्कस स्टोइनिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाए, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 186 के स्कोर तक पहुंच गया। मार्कस स्टोइनिस और मैथ्यू शॉर्ट ने मिलकर 64 रनों की बड़ी पार्टनरशिप की। मैथ्यू शॉर्ट ने महत्वपूर्ण नाबाद 26 रनों की पारी खेली।
वाशिंगटन सुंदर की मैच विनिंग पारी
भारत की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल मैदान में उतरे थे। अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दी। अभिषेक शर्मा के बल्ले से 25 रनों की पारी निकली। उन्होंने मात्र 16 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 25 रन बनाए, जबकि दूसरी ओर शुभमन गिल ने मात्र 15 रन बनाए। भारत का पहला विकेट मात्र 33 रनों के स्कोर पर गिर गया, जबकि दूसरा विकेट 61 रनों के स्कोर पर गिरा। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से बड़े स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव भी मात्र 24 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने 29 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को संभाला। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने अंत में मात्र 23 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेलकर मुकाबला जिता दिया। वाशिंगटन सुंदर ने तीन चौके और चार छक्के लगाए। वहीं, जितेश शर्मा ने भी मात्र 13 गेंदों पर 22 रनों की पारी खेली। जितेश के बल्ले से तीन महत्वपूर्ण चौके निकले और भारत ने मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। फिलहाल, अब पांच मैचों की T20 सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, शॉन एबट।





