आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले वनडे मैच में सभी की नज़रें विराट कोहली पर रहने वाली हैं। बता दें कि आज विराट कोहली छह बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला हमेशा से ही आग उगलता रहा है। टेस्ट, टी20 और वनडे हर फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए हैं। आज होने वाले मुकाबले में भी विराट कोहली रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं। अगर आज विराट कोहली शतक बनाते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे।
वाइट-बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन
अगर आज विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे पहले वनडे मुकाबले में 67 रन बना लेते हैं, तो वह वाइट-बॉल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। बता दें कि विराट कोहली के नाम टी20 में 4188 रन बनाने का रिकॉर्ड है, जबकि वनडे क्रिकेट में विराट कोहली 14,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इसके साथ ही विराट कोहली आज वनडे क्रिकेट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें कि विराट कोहली मात्र 54 रन बनाकर कुमार संगकारा के 14,234 रन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम 18,426 रन हैं, जिसके चलते वह टॉप स्कोरर हैं।
किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक
विराट कोहली तीसरा रिकॉर्ड शतक लगाते ही बना देंगे। अगर विराट कोहली आज शतक बनाते हैं, तो वह किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना देंगे। जानकारी दें कि विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 51 शतक अपने नाम दर्ज किए हैं, जबकि सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक लगाए हैं। दोनों ही खिलाड़ी 51-51 शतक पर बराबरी पर हैं। ऐसे में अगर विराट कोहली एक और शतक लगा देते हैं, तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले और किसी एक फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।
विदेशी धरती पर 30 शतक
इसके अलावा, अगर विराट कोहली आज शतक लगाते हैं, तो वह विदेशी धरती पर 30 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। विराट कोहली ने हर देश में और हर टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है। विदेशी धरती पर भी विराट कोहली का बल्ला जमकर बोला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज विराट कोहली यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं।
दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन
इसके अलावा, अगर आज भारत चेज करता है और विराट कोहली दो रन बना लेते हैं, तो वह दूसरी पारी में 6000 रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे। चेज के मामले में विराट कोहली ने कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज किए हैं, इसीलिए उन्हें “चेज मास्टर” भी कहा जाता है।
28,000 इंटरनेशनल रन
विराट कोहली 28,000 इंटरनेशनल रन से मात्र 401 रन दूर हैं। इस सीरीज में विराट कोहली के पास यह बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अगर उन्होंने अगली 26 पारियों में 400 रन बना लिए, तो वह सबसे कम पारियों में 28,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे।





