MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कोच से भिड़े जडेजा-कुलदीप, प्रैक्टिस के बीच मैदान पर हुआ जोरदार ड्रामा, जानिए वायरल वीडियो का सच!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट से पहले टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान हुआ हल्का विवाद चर्चा का विषय बन गया है। दरअसल वायरल वीडियो में कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, सिराज और अर्शदीप को फील्डिंग कोच टी दिलीप से बहस करते देखा गया। ये नजारा मजाक में था या वाकई कोई नाराजगी? जानिए क्या है पूरी सच्चाई इस वायरल वीडियो के पीछे।
कोच से भिड़े जडेजा-कुलदीप, प्रैक्टिस के बीच मैदान पर हुआ जोरदार ड्रामा, जानिए वायरल वीडियो का सच!

20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जाएगा। दरअसल उससे पहले टीम इंडिया की पहली ट्रेनिंग में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। वायरल वीडियो में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा को कोच से भिड़ते देखा गया, लेकिन बाद में पता चला कि ये सब मजाक का हिस्सा था।

दरअसल टीम इंडिया पिछले कुछ दिनों से इंग्लैंड में लगातार ट्रेनिंग कर रही थी। मंगलवार 17 जून को टीम लीड्स पहुंची और बुधवार को उसने पहली बार हेडिंग्ले के मैदान पर ट्रेनिंग की। बल्लेबाज़ों ने नेट्स में पसीना बहाया तो गेंदबाज़ों ने भी तेज़ गेंदबाज़ी की। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा उस वक्त की हुई जब फील्डिंग ड्रिल के दौरान कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह कोच टी दिलीप से तीखी बहस करते दिखे।

क्या है इस वायरल वीडियो का सच?

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ये खिलाड़ी कोच के पास जाकर कुछ बोलते हुए नज़र आए और दिलीप भी हाथ के इशारों से कुछ समझा रहे थे वहीं इस नजारे ने फैंस के बीच कई तरह की बातें शुरू कर दीं। लेकिन जब इसकी सच्चाई सामने आई तो पता चला कि ये असल में एक मस्ती भरा पल था। फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान अक्सर खिलाड़ियों को दो ग्रुप में बांटकर प्रतियोगिता कराई जाती है। ऐसे में खिलाड़ियों के बीच हल्की बहस और चुनौती आम बात होती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह विवाद नहीं बल्कि एक दोस्ताना मुकाबला था जो ट्रेनिंग को और मजेदार बना देता है।

असल में क्या हुआ था?

वहीं सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी ग्रुप में इकट्ठा होकर कोच टी दिलीप से कुछ कह रहे हैं। वीडियो में जडेजा और कुलदीप यादव की आवाज़ कुछ तेज़ दिख रही है, जिससे ऐसा लग रहा था कि माहौल गंभीर है। लेकिन पास खड़े अन्य खिलाड़ी मुस्कुरा रहे थे और माहौल में कोई टेंशन नहीं थी। मामला असल में एक फील्डिंग ड्रिल से जुड़ा था, जिसमें खिलाड़ियों को पॉइंट्स दिए जा रहे थे। कहा जा रहा है कि कुलदीप और जडेजा अपने स्कोर को लेकर असंतुष्ट थे और कोच से उस पर बहस कर रहे थे। मगर यह सब एक गेम का हिस्सा था जो खिलाड़ियों में प्रतिस्पर्धा बनाए रखता है।