MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

ओवल टेस्ट में सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, लेकिन मौसम ने बढ़ाई टेंशन

Written by:Neha Sharma
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच ओवल में 31 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम ओवल टेस्ट मैच को जीतकर इस सीरीज को बराबर करना चाहेगी, हालांकि इस मैच में बारिश की आशंका जताई जा रही है।
ओवल टेस्ट में सीरीज बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, लेकिन मौसम ने बढ़ाई टेंशन

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और निर्णायक टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा। मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ कराने के बाद भारतीय टीम का हौसला बुलंद है। अब टीम इंडिया इस आखिरी मुकाबले को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड जीत के साथ ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगा। लेकिन इस रोमांचक मुकाबले के बीच मौसम बड़ा फैक्टर बन सकता है, क्योंकि ओवल टेस्ट में भी बारिश के संकेत मिल रहे हैं।

कैसा रहेगा ओवल का मौसम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पहले दिन ओवल में 20 प्रतिशत बारिश की संभावना है और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग और मूवमेंट का अच्छा मौका मिलेगा। हालांकि दूसरे और तीसरे दिन मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी हो सकती है। तापमान इन दिनों 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। चौथे दिन भी मौसम अनुकूल रहने की संभावना है, लेकिन पांचवें दिन फिर से हल्की बारिश हो सकती है।

टॉस निभाएगा अहम भूमिका

टॉस इस टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभा सकता है। पहले दिन बादलों की मौजूदगी को देखते हुए टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना पसंद कर सकती हैं, ताकि पिच और मौसम का फायदा तेज गेंदबाजों को मिले। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतर होती जाएगी। खासकर दूसरे और तीसरे दिन रन बनाने का अच्छा मौका रहेगा।

दूसरी ओर, ओवल की पिच आमतौर पर सपाट मानी जाती है, लेकिन शुरुआती दो दिन इसमें उछाल होती है जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। चौथे-पांचवे दिन पिच पर दरारें पड़ सकती हैं, जिससे स्पिन गेंदबाजों को फायदा हो सकता है। अब तक इस मैदान पर 17 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिनमें से 8 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। साल 2021 में इंग्लैंड ने यहीं भारत को 157 रनों से हराया था, ऐसे में भारत इस बार उस हार का बदला लेने के इरादे से उतरेगा।