भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ऐतिहासिक ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस करो या मरो के मुकाबले से पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने पिछले टेस्ट की तुलना में अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। चोटिल स्पिनर शोएब बशीर की जगह ऑलराउंडर लियाम डॉसन को शामिल किया गया है, जो आठ साल बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं।
आठ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी
35 वर्षीय लियाम डॉसन के लिए यह टेस्ट सीरीज में शामिल होना एक बड़ा मौका है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक तीन टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम सात विकेट दर्ज हैं। उनका आखिरी टेस्ट 2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था, और तब से वह टेस्ट टीम से बाहर थे। लॉर्ड्स टेस्ट में शोएब बशीर की उंगली में चोट लगने के बाद उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा, जिसके बाद डॉसन को स्क्वॉड में शामिल किया गया था। अब मैनचेस्टर टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। उनकी ऑलराउंड क्षमता इंग्लैंड के लिए इस अहम मुकाबले में फायदेमंद साबित हो सकती है।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI में स्थिरता
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं। उनकी बल्लेबाजी इकाई में जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक जैसे मजबूत खिलाड़ी शामिल हैं। कप्तान बेन स्टोक्स, जो बल्ले और गेंद दोनों से योगदान दे रहे हैं, टीम का नेतृत्व करेंगे। विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और मैनचेस्टर में भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है। गेंदबाजी में क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स और जोफ्रा आर्चर तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे, जबकि लियाम डॉसन स्पिन विभाग में अहम भूमिका निभाएंगे।
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।





