MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मैनचेस्टर में किस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा था आखिरी शतक? इस बार गिल-पंत पर नजर

Written by:Neha Sharma
Published:
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। इस मैदान पर भारत ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता, और केवल 8 भारतीय बल्लेबाज ही यहां शतक बना पाए हैं।
मैनचेस्टर में किस भारतीय बल्लेबाज ने जड़ा था आखिरी शतक? इस बार गिल-पंत पर नजर

23 जुलाई 2025 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पीछे है, और कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी। हालांकि, ओल्ड ट्रैफर्ड का इतिहास भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है। इस मैदान पर भारत ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं जीता, और केवल 8 भारतीय बल्लेबाज ही यहां शतक बना पाए हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी अपने टेस्ट करियर में इस मैदान पर शतक नहीं जड़ पाए।

मैनचेस्टर में शतक का रिकॉर्ड

ओल्ड ट्रैफर्ड में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन हमेशा से औसत रहा है। अब तक केवल 8 भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर शतक बना पाए हैं, जिनमें मोहम्मद अजहरुद्दीन, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, विजय मर्चेंट, सैयद मुश्ताक अली, अब्बास अली, संदीप पाटिल और पॉली उमरीगर शामिल हैं। इस मैदान पर भारत की ओर से आखिरी शतक 1990 में आया था, जब मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पहली पारी में 179 और सचिन तेंदुलकर ने दूसरी पारी में 119 रनों की शानदार पारी खेली थी। तब से 35 साल बीत चुके हैं, और कोई भी भारतीय बल्लेबाज इस मैदान पर शतक नहीं बना पाया है।

वर्तमान भारतीय स्क्वॉड में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है, जिसने ओल्ड ट्रैफर्ड पर टेस्ट में अर्धशतक भी बनाया हो। ऐसे में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों के पास इस मैदान पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा।

सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड सबसे आगे

मैनचेस्टर में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने 300 रनों का आंकड़ा पार नहीं किया है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दिग्गज सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 3 टेस्ट में 242 रन बनाए। उनके बाद विजय मर्चेंट का नाम आता है, जिन्होंने 2 टेस्ट में 225 रन बनाए। ये दोनों ही बल्लेबाज एकमात्र ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने इस मैदान पर 200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

क्या भारत रचेगा नया इतिहास?

मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड भारतीय बल्लेबाजों के लिए हमेशा से एक कठिन पहेली रहा है। लेकिन मौजूदा भारतीय टीम में प्रतिभा और आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं है। अगर गिल, जायसवाल, पंत या राहुल इस मैदान पर शतक जड़ते हैं, तो वे न केवल 35 साल पुराने शतक के सूखे को खत्म करेंगे, बल्कि भारत को इस मैदान पर पहली टेस्ट जीत दिलाने में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं क्या शुभमन गिल की कप्तानी में भारत इस बार मैनचेस्टर में इतिहास रच पाएगा? या फिर बल्लेबाज इस मैदान की चुनौतियों को पार कर शतक जड़कर नया रिकॉर्ड बनाएंगे? यह देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड पर टिकी होंगी।