MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

मैनचेस्टर में होगा 10 खिलाड़ियों का खास डेब्यू, क्या टीम इंडिया बदल पाएगी इतिहास

Written by:Neha Sharma
Published:
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, जो अपनी अनूठी पिच के लिए मशहूर है, भारतीय टीम के लिए नई चुनौती पेश करेगा। इस मैच में एक खास पल भी देखने को मिलेगा। भारत के कुल 10 खिलाड़ी यहां पहली बार टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।
मैनचेस्टर में होगा 10 खिलाड़ियों का खास डेब्यू, क्या टीम इंडिया बदल पाएगी इतिहास

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई, 2025 से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में शुरू होगा। सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो जैसा है। टीम इंडिया को सीरीज में बने रहने और सम्मानजनक वापसी के लिए हर हाल में हार से बचना होगा। इस अहम मुकाबले में एक रोचक पहलू यह भी होगा कि ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर 10 भारतीय खिलाड़ी पहली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते नजर आएंगे, जो इस मैच को और खास बना देगा।

10 खिलाड़ियों का रोमांचक आगाज

ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम, जो अपनी अनूठी पिच और उत्साहपूर्ण माहौल के लिए मशहूर है, भारतीय टीम के लिए नई चुनौती पेश करेगा। वर्तमान स्क्वॉड में रवींद्र जडेजा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पहले इस मैदान पर टेस्ट मैच खेला है। बाकी 10 खिलाड़ियों के लिए यह पहला अनुभव होगा, जिन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने पर इस ऐतिहासिक मैदान पर कदम रखना होगा। अगर टीम प्रबंधन में कोई बदलाव नहीं होता, तो यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गज पहली बार यहां टेस्ट क्रिकेट का आनंद लेंगे। इन खिलाड़ियों पर न सिर्फ टीम की जीत की जिम्मेदारी होगी, बल्कि इस मैदान पर जीत के सूखे को खत्म करने का भार भी रहेगा।

ओल्ड ट्रैफर्ड का चुनौतीपूर्ण इतिहास

भारत का ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम पर प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। इस मैदान पर टीम इंडिया ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। इनमें से 4 मैचों में हार और 5 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। पहला टेस्ट 1936 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा, जबकि आखिरी टेस्ट 2014 में पारी और 54 रनों से गंवाया गया था। इस मैदान की पिच और परिस्थितियां अक्सर गेंदबाजों को फायदा पहुंचाती हैं, जिसने भारतीय टीम के लिए हमेशा मुश्किलें खड़ी की हैं।

जीत की राह में बड़ी जिम्मेदारी

सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो बन गया है। नए खिलाड़ियों को इस दबाव के साथ मैदान पर उतरना होगा, जहां उनका प्रदर्शन न सिर्फ सीरीज के भविष्य को तय करेगा, बल्कि ओल्ड ट्रैफर्ड में जीत का इंतजार खत्म करने में भी अहम भूमिका निभा सकता है। जडेजा का अनुभव इन युवाओं के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा, लेकिन असली परीक्षा इन 10 खिलाड़ियों की होगी।