भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए T दिलीप को दोबारा टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बना दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद दिलीप को हटा दिया गया था, लेकिन इंग्लैंड जैसी अहम सीरीज को देखते हुए बोर्ड ने अब उन्हें वापस बुला लिया है। ऐसे में यह फैसला इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जहां अनुभवी कोचिंग सपोर्ट जरूरी माना जा रहा है।
दरअसल टी दिलीप 2021 से टीम इंडिया के साथ जुड़े हुए हैं और फील्डिंग के मामले में उन्होंने खिलाड़ियों के साथ अच्छा तालमेल बनाया है। उनके कार्यकाल में “बेस्ट फील्डर ऑफ द मैच” जैसे इनिशिएटिव्स से टीम का मनोबल भी बढ़ा था। वहीं BCCI के सूत्रों के मुताबिक, इंग्लैंड दौरे से पहले कोई उपयुक्त विदेशी कोच नहीं मिल पाया है, इसलिए पुराने भरोसे को ही दोबारा मौका दिया गया है।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज 2025 की तैयारियां हो गई शुरू?
दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज इस साल का सबसे बड़ी सीरीज मानी जा रही है। बता दें कि 20 जून से शुरू होने वाली इस सीरीज में भारत विदेशी सरजमीं पर इंग्लैंड को हराने की कोशिश करेगा। हालांकि, इंग्लैंड की ‘बैज़बॉल’ शैली एक बार फिर भारतीय गेंदबाजी की परीक्षा ले सकती है। टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का यह पहला दौरा होगा जिसमें वे कप्तानी करेंगे। जबकि कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह बेहद अहम दौरा होने वाला है। क्योंकि सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में ये सीरीज जीतना चुनौतीपूर्ण होगा।इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हमेशा हाई-प्रेशर रहती है, ऐसे में हर डिपार्टमेंट में परफेक्शन की जरूरत है।
भारत A टीम करेगी इंग्लैंड का सामना
वहीं मुख्य टीम के साथ-साथ भारत A की टीम भी इंग्लैंड दौरे पर तैयारी में जुटी है। 30 मई से इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। टीम की कमान ऋषिकेश कानिटकर के पास होगी और उनके साथ रेयान टेन डोएशे और ट्रॉय कूली भी कोचिंग स्टाफ में रहेंगे। IPL में व्यस्त कुछ खिलाड़ियों जैसे शुभमन गिल और बी साई सुदर्शन के शुरुआती मैचों में अनुपस्थित रहने की संभावना है। बता दें कि इस सीरीज का मकसद इंग्लैंड की परिस्थिति में खिलाड़ियों को रेड बॉल क्रिकेट के लिए तैयार करना है। BCCI का ये स्टेप ये भी दिखाता है कि बोर्ड लंबे समय से ही इंग्लैंड टूर को लेकर सीरियस है और हर स्तर पर तैयारी कर रहा है।