MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

अब इस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

Written by:Rishabh Namdev
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। पहले रांची में शतक लगाया, उसके बाद रायपुर में भी शानदार शतक जड़ा। जिसके चलते विशाखापट्टनम में भी बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी और इस उम्मीद पर विराट कोहली खरे उतरे और शानदार अर्धशतक लगाया। वहीं अब फैंस को एक बार फिर विराट कोहली के मैदान में उतरने का इंतजार रहेगा।
अब इस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 2–1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा के बल्ले से भी जबरदस्त खेल देखने को मिला। लेकिन अब एक बार फिर दोनों खिलाड़ी लंबे ब्रेक पर जाने वाले हैं। दरअसल, दोनों खिलाड़ियों ने T20 और टेस्ट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में अब विराट कोहली और रोहित शर्मा सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज से पहले दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वनडे सीरीज खेली थी, लेकिन भारतीय फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों को मैदान पर देखने के लिए इंतजार करना पड़ा था।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद सभी क्रिकेट फैंस के मन में एक बार फिर यही सवाल उठ रहा है कि आखिर दोनों खिलाड़ी अब कब मैदान पर नजर आएंगे। भारत अब किस टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने वाला है? बता दें, साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज भी खेली जाएगी, जिसकी शुरुआत 11 दिसंबर से होगी और 19 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच आखिरी T20 मुकाबला खेला जाएगा।

IND vs NZ वनडे सीरीज का शेड्यूल

वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के आने वाले शेड्यूल पर नजर डाली जाए तो साउथ अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आने वाली है। इस दौरे पर न्यूजीलैंड की टीम भारत के साथ पांच T20 मुकाबले और तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा अब न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है, जिसका पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोतीबाग स्टेडियम वडोदरा में खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को निरंजन शाह स्टेडियम राजकोट में होगा और तीसरा और अंतिम मुकाबला 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम इंदौर में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज के सभी मुकाबले दोपहर 1:30 बजे से शुरू होंगे।

पांच T20 मुकाबले भी खेलेगी टीम

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम पांच T20 मुकाबले भी खेलेगी। बता दें कि T20 में विराट कोहली और रोहित शर्मा नजर नहीं आएंगे। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी इस सीरीज में खेलेंगे। न्यूजीलैंड के सामने इन खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी चुनौती रहेगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज का पहला मुकाबला 21 जनवरी को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में होगा, जबकि दूसरा मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में 23 जनवरी को खेला जाएगा। तीसरा मुकाबला 25 जनवरी को गुवाहाटी में, चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापट्टनम में और सीरीज का अंतिम यानी पांचवां मुकाबला 31 जनवरी को ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली यह T20 सीरीज भारतीय टीम के लिए कई मायनों में अहम होगी। दरअसल, इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को 7 फरवरी से T20 वर्ल्ड कप 2026 खेलना है। भारत का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका की टीम के खिलाफ होगा। वहीं दूसरा मुकाबला 12 फरवरी को अरुण जेटली स्टेडियम में नामीबिया की टीम के खिलाफ होगा, जबकि तीसरा मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका के कोलंबो स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। और चौथा लीग स्टेज का मुकाबला भारतीय टीम का 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ होगा।