MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

अब तक नहीं बिके भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के टिकट? जानिए क्या है इसके पीछे का कारण!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
14 सितंबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के टिकट अब तक नहीं बिके हैं। इस मुकाबले में मात्र चार दिन का समय रह गया है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब भारत और पाकिस्तान जैसे बड़े मुकाबले के टिकट बिकने में इतनी देरी हुई हो।
अब तक नहीं बिके भारत और पाकिस्तान के मुकाबले के टिकट? जानिए क्या है इसके पीछे का कारण!

9 सितंबर से एशिया कप 2025 की शुरुआत हो चुकी है। आज भारत अपना पहला मुकाबला खेलेगा, जबकि 14 सितंबर को पाकिस्तान और भारत के बीच यहां मुकाबला खेला जाएगा। जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती हैं तो यह एक हाई-वोल्टेज मुकाबला बन जाता है। दर्शक बेसब्री से इस मुकाबले का इंतजार करते हैं। जब भी यह मुकाबला खेला जाता है तो कुछ ही मिनटों में सभी टिकट बिक जाते हैं, लेकिन 14 सितंबर को होने वाले मुकाबले के टिकट अब तक नहीं बिके हैं।

दरअसल टिकटों के नहीं बिकने का सबसे बड़ा कारण टिकट प्राइस है। इस बार ढाई लाख रुपए से ऊपर तक की कीमत के टिकट हैं, जबकि पैकेज सेल्स के कारण भी अब टिकट की मांग धीमी पड़ गई है। इसके और भी कई कारण हो सकते हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूद रिश्ते ठीक नहीं हैं, यह भी एक कारण हो सकता है।

क्या है इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण?

हालांकि सबसे बड़ा कारण टिकटों की कीमत बढ़ाना है। दरअसल टिकटिंग पोर्टल पर मौजूदा पैकेज लगभग 2.57 लाख रुपए का रखा गया है, जो कि 2 सीटों के लिए है। इस पैकेज में सीटिंग के अलावा अनलिमिटेड खाना-पीना, पार्किंग पास, वीआईपी क्लब, लाउंज, प्राइवेट एंट्रेंस और रेस्ट रूम जैसी सुविधाएं दी गई हैं। जबकि रॉयल बॉक्स का पैकेज 2.3 लाख रुपए रखा गया है, स्काई बॉक्स का 1.67 लाख और प्लेटिनम 75,000 के अलावा ग्रैंड लाउंज 41,000, पवेलियन वेस्ट 28,000 और सबसे सस्ता जनरल ईस्ट लगभग 10,000 रुपए का रखा गया है, जो कि दो सीटों के लिए है। यही कारण है कि लोगों के लिए अब टिकट खरीदना थोड़ा महंगा साबित हो रहा है।

फ्लाइट्स और होटलों का महंगा होना

एक और कारण फ्लाइट्स और होटलों का महंगा होना है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के मैच के चलते फ्लाइट से लेकर होटल सब महंगे हो गए हैं। 14 सितंबर को होने वाले इस मुकाबले से पहले अब 13 और 14 सितंबर की फ्लाइट्स की मांग तेजी से बढ़ी है और उनके किराए भी दोगुने हो चुके हैं। मुंबई से दुबई की फ्लाइट का किराया लगभग 11,000 रुपए से शुरू हो रहा है, जबकि दिल्ली से दुबई की टिकट 15,000 तक पहुंच चुकी है। वहीं वापसी की टिकट 25,000 से 40,000 तक पहुंच सकती है। होटल में भी मांग बढ़ी है। बजट होटल 5,000 प्रति रात के हिसाब से मिल रहे हैं, 3 से 4 स्टार होटल की कीमत भी 9,000 से 12,000 के बीच पहुंच चुकी है, जबकि फाइव स्टार लग्जरी होटल 18,000 से भी महंगे हो चुके हैं।