MP Breaking News
Sat, Dec 13, 2025

कितनी बजे शुरू होगा कल होने वाला IND vs PAK अंडर 19 एशिया कप 2025 का मुकाबला? यहां जानिए पूरी जानकारी

Written by:Rishabh Namdev
भारत और पाकिस्तान की टीमें कल क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। कल होने वाला अंडर-19 एशिया कप 2025 का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि जूनियर लेवल पर पाकिस्तान की टीम ने पिछले कुछ मुकाबलों में भारतीय टीम को हराया है, लेकिन बड़े टूर्नामेंट में भारत का दबदबा कायम रहा है।
कितनी बजे शुरू होगा कल होने वाला IND vs PAK अंडर 19 एशिया कप 2025 का मुकाबला? यहां जानिए पूरी जानकारी

कल क्रिकेट फैंस के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण दिन होने वाला है। दरअसल, कल भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी। अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच यह ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी अहम होगा। भारत ने पिछले कुछ समय में बड़े प्लेटफॉर्म पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है, हालांकि जूनियर लेवल पर पाकिस्तान का दबदबा बना रहा है। पिछले तीन मुकाबलों में पाकिस्तान की टीम ने जूनियर लेवल पर भारत को हराया है। हाल ही में खेले गए इमर्जिंग एशिया कप 2025 में भी पाकिस्तान ने भारत को हराया था।

हालांकि कल होने वाला मुकाबला न सिर्फ भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर के लिए खास है, बल्कि दो खिलाड़ियों के लिए भी खास रहने वाला है। बता दें कि पिछले मुकाबले में भारत की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने 14 छक्के लगाकर 171 रनों की पारी खेली थी, लेकिन कुछ ही देर बाद पाकिस्तान के समीर मिन्हास ने 177 रन बनाकर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच भी कल होने वाले मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

भारत के अब तक के सफर पर नजर डालें

अगर भारत के अब तक के सफर पर नजर डालें तो इस टूर्नामेंट में भारत ने अब तक कुल एक मुकाबला खेला है और उसमें जीत हासिल की है। भारत ने अपना पहला मुकाबला 12 दिसंबर को यूनाइटेड अरब अमीरात के खिलाफ खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 234 रनों की विशाल जीत दर्ज कर रिकॉर्ड बनाया था। इस मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने 95 गेंदों पर शानदार 171 रन बनाए थे। उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 14 छक्के लगाए थे। वहीं आरोन जॉर्ज ने 69 रन, विहान मल्होत्रा ने 69 रन, वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू ने 32 रनों की पारी खेली थी। भारत ने 50 ओवर में 433 रनों का विशाल स्कोर बनाया था और मुकाबला 234 रनों से जीता था। पाकिस्तान के बाद भारत का अंतिम लीग स्टेज का मुकाबला मलेशिया के साथ होगा, जो 16 दिसंबर को खेला जाएगा।

पाकिस्तान के अब तक के सफर पर नजर डालें

वहीं पाकिस्तान के अब तक के सफर पर नजर डालें तो पाकिस्तान की टीम ने भी इस टूर्नामेंट में एक मुकाबला खेला है। पाकिस्तान ने 12 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में मलेशिया को 297 रनों से हराया था। थोड़े ही समय में पाकिस्तान की टीम ने भारत के विशाल रिकॉर्ड को तोड़ दिया था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 345 रनों का स्कोर खड़ा किया था। पाकिस्तान की ओर से समीर मिन्हास ने 148 गेंदों पर 177 रनों की पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे। वहीं अहमद हुसैन ने 114 गेंदों पर 132 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। मलेशिया की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और पूरी टीम 48 रनों पर सिमट गई थी।

वहीं भारत और पाकिस्तान की टीमें अब इस बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला दुबई के आईसीसी अकादमी में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा।