MP Breaking News
Thu, Dec 11, 2025

IND vs SA दूसरे टी 20 में भारत को साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से हराया, 1-1 की बराबरी पर आई सीरीज

Written by:Rishabh Namdev
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 14 दिसंबर को खेला जाएगा। बता दें कि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम को 51 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है।
IND vs SA दूसरे टी 20 में भारत को साउथ अफ्रीका ने 51 रनों से हराया, 1-1 की बराबरी पर आई सीरीज

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रही पांच मैचों की T20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा है। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 213 रन का स्कोर खड़ा किया था, जबकि पूरी भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 162 के स्कोर पर ढेर हो गई। हालांकि भारत की ओर से तिलक वर्मा ने लड़ाई लड़ी, लेकिन उन्हें किसी भी खिलाड़ी का सहयोग नहीं मिल सका, जिसके चलते भारत यह मुकाबला हार गया।

अब साउथ अफ्रीका की इस जीत के चलते पांच मैचों की T20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो कि बेहद रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें अब सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।

अफ्रीका के बल्लेबाजों ने की भारतीय गेंदबाजों की धुनाई!

वहीं चंडीगढ़ में खेले गए मुकाबले पर नजर डालें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया था। साउथ अफ्रीका की ओर से डिकॉक और रीजा हेंड्रिक्स सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरे थे। हालांकि साउथ अफ्रीका की टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। टीम ने 38 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। रीजा हेंड्रिक्स मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन क्विंटन डिकॉक ने शानदार प्रदर्शन किया। क्विंटन डिकॉक के बल्ले से 46 गेंद में 90 रनों की शानदार पारी निकली। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 7 छक्के लगाए, हालांकि वह अपना शतक पूरा नहीं कर सके। वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने 29 और डेवॉल्ड ब्रेविस ने 30 रनों की पारी खेली। डेविड मिलर ने 12 गेंद में नाबाद 20 रन बनाए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका की टीम ने 20 ओवर में 213 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया।

भारत की गेंदबाजी पूरी तरह से विफल रही

भारत की गेंदबाजी पूरी तरह से विफल साबित हुई। किसी भी गेंदबाज ने 7 से कम की इकॉनॉमी रेट से रन नहीं रोके। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट वरुण चक्रवर्ती के नाम रहे। वरुण चक्रवर्ती ने चार ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, जबकि अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 27 रन देकर एक विकेट लिया। अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ने 45 रन लुटाए, जबकि कोई भी विकेट हासिल नहीं किया। हार्दिक पंड्या ने तीन ओवर में 34 रन दिए, जबकि शिवम दुबे ने दो ओवर में 18 रन दे दिए। भारत की गेंदबाजी इस मुकाबले में बेहद खराब रही।

भारत को शुरूआती झटके लगे

वहीं 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 9 रनों के स्कोर पर गंवा दिया। शुभमन गिल जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम को संभालने के लिए अक्षर पटेल मैदान में उतरे थे। हालांकि अक्षर पटेल और अभिषेक शर्मा ने केवल 10 रनों की साझेदारी की और भारत को दूसरा झटका 19 के स्कोर पर लगा। अभिषेक शर्मा 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से अच्छे स्कोर की उम्मीद थी, लेकिन सूर्यकुमार यादव मात्र पांच रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि अक्षर पटेल ने 21 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

तिलक वर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

इसके बाद तिलक वर्मा ने एक छोर संभाले रखा। तिलक वर्मा के बल्ले से 34 गेंद में 62 रनों की अच्छी पारी निकली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। हार्दिक पंड्या ने 20 रनों की पारी जबकि जितेश शर्मा ने तेज गति से 27 रन बनाए। लेकिन अंत में शिवम दुबे भी बड़ा स्कोर नहीं बना सके और भारतीय टीम मात्र 19.1 ओवर में 162 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई और भारत मुकाबला 51 रनों से हार गया।