खेल,डेस्क रिपोर्ट। भारत और साउथ अफ्रीका (ind vs sa) के बीच आज पांचवां और आखिरी टी-20 मैच रद्द हो गया है। साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने मैच में टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच का कट ऑफ टाईम 10 बजकर 2 मिनट तक का था, लेकिन तब तक बारिश नहीं रूकी और मैच रद्द कर दिया गया। टीम इंडिया का स्कोर 3.3 ओवर में 28/2 था। भारत के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नाबाद रहे। वहीं पांच मैचों की सीरीज में दोनों टीमें दो-दो मुकाबले जीत चुकी हैं और आखिरी मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी। वहीं, हारने वाली टीम सीरीज भी गंवा देगी।
आपको बता दें कि भारत ने अब तक अपने देश में दक्षिण अफ्रीका से कोई टी20 सीरीज नहीं जीती है और टीम इंडिया के पास पहली बार अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से टी20 सीरीज जीतने का मौका है। इससे पहले भारत ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से दो टी20 सीरीज खेली और पहली सीरीज में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरी सीरीज एक-एक की बराबरी पर छूटी थी।
पांच मैचों की टी20 सीरीज में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। भारत ने दो बार पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली और दोनों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर में भारत ने 3-2 से सीरीज जीती थी, जबकि न्यूजीलैंड को उसके घर में 5-0 से हराया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारतः ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।
साउथ अफ्रीकाः रेजा हेन्ड्रिक्स, क्विंटन डिकॉक, रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस, ट्रिस्टन स्टब्स, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी।