MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

ऑस्ट्रेलिया के बाद इस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

Written by:Rishabh Namdev
भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम कब और कहां वनडे मुकाबले खेलेगी, यह सवाल सभी के मन में उठने लगा है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 अक्टूबर को आखिरी वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर लंबे ब्रेक पर जाने वाले हैं। चलिए जानते हैं, दोनों की वापसी कब होगी।
ऑस्ट्रेलिया के बाद इस टीम के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे विराट कोहली और रोहित शर्मा, यहां जानिए पूरा शेड्यूल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय वनडे सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला भी भारत के पक्ष में नहीं गया। जिसके चलते भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज हार चुकी है। लेकिन इस सीरीज में सबसे ज्यादा निराश विराट कोहली ने किया है। दोनों ही मुकाबलों में विराट कोहली जीरो पर आउट हुए। हालांकि अभी अंतिम मुकाबला बाकी है, लेकिन सभी फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इस सीरीज के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा को कब मैदान पर देखा जा सकेगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के बाद भारत को एक और महत्वपूर्ण वनडे सीरीज खेलनी है।

यह सीरीज साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज में भी भारतीय टीम तीन वनडे मुकाबले खेलेगी। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जल्द ही दोबारा देखने का मौका मिलेगा। चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में कब और कहां मुकाबले खेले जाएंगे।

दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इन मुकाबलों में रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों नजर नहीं आएंगे। लेकिन इसके बाद दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा शुरू हो जाएगा, जिसमें दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत में दो टेस्ट मैच, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगी। हालांकि टेस्ट में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली नजर नहीं आएंगे। बता दें कि दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट और टी20 से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऐसे में वे सिर्फ वनडे क्रिकेट में ही दिखाई देंगे।

इस दिन मैदान पर दिखाई देंगे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली वनडे सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर से होगी। यानी 30 नवंबर से एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा दिखाई दे सकते हैं। दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मुकाबला 30 नवंबर को होगा, जिसके बाद 3 दिसंबर को दूसरा वनडे मुकाबला और 6 दिसंबर को तीसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा। हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन किया है, ऐसे में क्या उन्हें टीम में बनाए रखा जाएगा या फिर उन्हें ड्रॉप किया जाएगा, यह देखना दिलचस्प रहेगा। बता दें कि यह भारत के लिए अहम सीरीज होने वाली है। भारत की सरजमीं पर विराट कोहली का बल्ला शानदार प्रदर्शन करता है, ऐसे में विराट कोहली इस सीरीज में दिखाई देंगे या नहीं, फिलहाल यह साफ नहीं है।