MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका के दो अहम खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल, जानिए क्या है कारण?

Written by:Rishabh Namdev
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 22 नवंबर से गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला निर्णायक मुकाबला होगा। अगर इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम जीत दर्ज कर लेती है तो वह भारत से सीरीज जीत जाएगी और इतिहास रच देगी, जबकि भारत अगर यह मुकाबला जीत जाता है तो सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म होगी।
दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका के दो अहम खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल, जानिए क्या है कारण?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया था, जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने 30 रनों के अंतर से जीत लिया था। वहीं अब दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैदान पहली बार इंटरनेशनल टेस्ट की मेजबानी करेगा। इससे पहले कोलकाता में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका के दो खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था जिसके चलते टीम ने जीत दर्ज की। ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर और तेज गेंदबाज मार्को यान्सन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी, लेकिन अब इन दोनों ही खिलाड़ियों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के माने तो यह दोनों खिलाड़ी अचानक अस्पताल पहुंचे हैं। दोनों ही खिलाड़ियों को चोट के कारण अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के लिए यह खबर चिंता का विषय है। 22 नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लग सकता है।

कैसा रहा था पहले मैच में दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?

दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत पर 30 रनों की जीत दर्ज की थी और इतिहास रचा था। इस मुकाबले में साइमन हार्मर और मार्को यान्सन ने शानदार प्रदर्शन किया था। हार्मर को इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया था। दरअसल साइमन हार्मर ने इस मुकाबले में कुल 8 विकेट लेकर भारत की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था और साउथ अफ्रीका के पक्ष में पूरे मुकाबले को मोड़ दिया था। जबकि मार्को यान्सन ने भी शानदार गेंदबाजी की थी। भारत के बल्लेबाजों को क्रीज़ पर टिकने का मौका नहीं दिया था। यान्सन ने पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए थे, जबकि दूसरी पारी में दो अहम विकेट चटकाए थे।

क्या दूसरे मैच से होंगे बाहर?

साउथ अफ्रीका की टीम ने 15 साल बाद भारत की सरजमीं पर कोई टेस्ट मुकाबला जीता था और अगर साउथ अफ्रीका की टीम गुवाहाटी मुकाबले को जीत लेती है तो इतिहास रचते हुए वह भारत से टेस्ट सीरीज जीत लेगी। रिपोर्ट्स के माने तो पहले मुकाबले में साइमन हार्मर को कंधे में चोट आई थी, जिसके चलते अब उन्हें अस्पताल भेजा गया है। तो वहीं मार्को यान्सन को निगल की समस्या आई है, जिसके चलते उन्हें भी कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। बता दें कि इसी अस्पताल में भारतीय कप्तान शुभमन गिल को भी भेजा गया था। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि साउथ अफ्रीका के इन दोनों खिलाड़ियों को कितनी गंभीर चोट है और क्या वह दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं। अगर इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर होना पड़ता है तो साउथ अफ्रीका के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है।