MP Breaking News
Tue, Dec 9, 2025

आज खेला जाएगा IND vs SA T20 सीरीज का पहला मैच, जानिए कितनी बजे से होगा शुरू, देखिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

Written by:Rishabh Namdev
आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला T20 मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 6:30 बजे किया जाएगा। जानते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक कुल कितने T20 मुकाबले खेले गए हैं और आज के मुकाबले में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।
आज खेला जाएगा IND vs SA T20 सीरीज का पहला मैच, जानिए कितनी बजे से होगा शुरू, देखिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज से 5 मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला आज बाराबती क्रिकेट स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मुकाबला शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था जबकि टेस्ट में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारतीय टीम T20 सीरीज में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। साउथ अफ्रीका के लिए इंडिया सीरीज बेहद अहम होने वाली है। बता दें कि 2015 के बाद से साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत में T20 सीरीज नहीं जीती है। पिछले तीन सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के नाम रही हैं।

दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका ने T20 में अब तक 10 सीरीज खेली हैं, जिनमें भारत ने पांच बार साउथ अफ्रीका को हराया है तो वहीं साउथ अफ्रीका ने केवल दो बार जीत हासिल की है। दोनों टीमों के बीच तीन T20 सीरीज ड्रॉ रही हैं। ऐसे में T20 सीरीज में भारत का पलड़ा हमेशा से ही साउथ अफ्रीका पर भारी रहा है।

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें

दोनों टीमों के हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 में कुल 31 बार टक्कर हुई है, जिनमें से 18 बार भारतीय टीम ने जीत हासिल की है, तो वहीं साउथ अफ्रीका ने 12 बार जीत दर्ज की है। एक मुकाबला बिना नतीजे के रहा है। भारतीय जमीन पर दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 12 T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 6 मुकाबले साउथ अफ्रीका ने जीते हैं, जबकि 5 मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका आगे रहा है। एक बार फिर साउथ अफ्रीका की टीम भारतीय जमीन पर ही 5 मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। हालांकि पिछले कुछ रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारतीय टीम ने एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट में जीते हैं।

कैसी रहेगी आज की पिच?

T20 टीम मैनेजमेंट के अनुसार भारत के पास युवा बल्लेबाजों की फौज है। भारतीय टीम में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाज हैं, जो टीम को मजबूती देते हैं। वहीं पिच पर नजर डालें तो बता दें कि आज का मैच बाराबती स्टेडियम, कटक में होने वाला है, जो आमतौर पर लाल मिट्टी की पिच के लिए जाना जाता है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है, हालांकि स्पिन गेंदबाजों के लिए यहां मुश्किल रहती है। जबकि शाम के समय ओस एक बड़ा फैक्टर होती है, जिसके चलते बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। हालांकि यह मैदान हाई स्कोरिंग मैदान नहीं माना जाता है। इस मैदान पर भारत का सबसे बड़ा T20 स्कोर मात्र 180 रन है, जो श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया था। अब तक भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल तीन T20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें से एक में जीत मिली है जबकि दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

भारत- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका- ऐडन मार्करम (कप्तान),​​​​​​ ​क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को यानसन, कॉर्बिन बॉश, एनरिक नॉर्त्या और क्वेना मफाका।