MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

कब और कितनी बजे से खेला जाएगा IND vs SA तीसरा वनडे मुकाबला? यहां जानिए पूरी जानकारी

Written by:Rishabh Namdev
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच अब तक इस सीरीज में दो मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें एक मुकाबला भारत ने जीता है तो वहीं एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा है।
कब और कितनी बजे से खेला जाएगा IND vs SA तीसरा वनडे मुकाबला? यहां जानिए पूरी जानकारी

दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय भारत दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच सबसे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने 2-0 से अपने नाम किया था। इस सीरीज के बाद भारत पर दबाव बढ़ गया था और भारत को वनडे सीरीज में जीत की तलाश थी। दोनों टीमों के बीच 30 नवंबर को पहला वनडे मुकाबला खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने रोमांचक अंदाज में जीता था। विराट कोहली ने 30 नवंबर के मुकाबले में शानदार शतक जमाया था। विराट कोहली के बल्ले से 135 रनों की धुआंधार पारी देखने को मिली थी। वहीं दोनों टीमों ने 3 दिसंबर को रायपुर के मैदान पर दूसरे वनडे मुकाबले में आमने-सामने हुई थीं। पहले वनडे में शतक लगाने के चलते फैंस को विराट कोहली से दूसरे वनडे में भी उम्मीद थी और विराट कोहली फैंस की उम्मीद पर भी खरे उतरे। विराट ने दूसरे वनडे मुकाबले में भी शानदार शतक जमाया। विराट के साथ-साथ ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इस मुकाबले में शतक जड़ दिया।

लेकिन दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडेन मार्कराम ने शानदार पारी खेली। मार्कराम ने भी शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी, जिसके चलते अब दोनों टीमों के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा।

किस दिन खेला जाएगा तीसरा मुकाबला?

सबसे पहले इस मुकाबले की तारीख पर नजर डाली जाए तो बता दें कि दोनों टीमें अब 6 दिसंबर 2025 को विशाखापट्टनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए–वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैदान समुद्र के किनारे बसा हुआ है और सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में गिना जाता है। साथ ही इस स्टेडियम को हाई-स्कोरिंग और रोमांचक मुकाबलों के लिए भी याद रखा जाता है। ऐसे में इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला और भी मजेदार होने वाला है। दोनों टीमें मैच जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाने वाली हैं। जो टीम यह मैच जीतेगी वह वनडे सीरीज पर कब्जा जमा लेगी। दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है, ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पास इस समय बेहतर कॉन्फिडेंस होगा। लेकिन भारत इस मुकाबले को किसी भी हाल में जीतना चाहेगा और टेस्ट सीरीज का बदला पूरा करना चाहेगा।

कितनी बजे से शुरू होगा?

जानकारी दे दें कि 6 दिसंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी। दोनों टीमें इस डे-नाइट मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा जियो–हॉटस्टार पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वहीं इस मुकाबले को अगर आप स्टेडियम से देखना चाहते हैं तो टिकट बुकिंग भी कर सकते हैं। टिकटों की बिक्री 28 नवंबर 2025 से शुरू कर दी गई थी, जिन्हें आप एसीए की अधिकृत वेबसाइट पर भी खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्टेडियम बॉक्स ऑफिस से भी टिकट खरीदे जा सकते हैं।

टिकटों की कीमत की बात की जाए तो यह अलग-अलग श्रेणियों के अनुसार रखी गई है। 750 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक की टिकट सामान्य स्टैंड के लिए रखी गई है, जबकि 5000 रुपए से 8000 रुपए तक की टिकट प्रीमियम स्टैंड के लिए रखी गई है। वहीं 15000 रुपए से 18000 रुपए तक की टिकट हॉस्पिटैलिटी और वीआईपी एरिया के लिए रखी गई है।