भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस समय T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 101 रनों के विशाल अंतर से जीता। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पंजाब के बाद भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका टीम हिमाचल पहुंचेगी। दरअसल हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें तीसरे T20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले से पहले हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम को आज से पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
एचपीसीए द्वारा यह फैसला सुरक्षा व्यवस्था, खिलाड़ियों की तैयारी और स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार फाइनल ट्यूनिंग देने के लिए किया गया है। आज से इस स्टेडियम में तीसरे मुकाबले के लिए तैयारियां शुरू कर दी जाएंगी। दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 14 दिसंबर को इस मैदान पर आमने-सामने होंगी।
कब तक बंद रहेगा धर्मशाला का ये मैदान?
जानकारी देते हैं कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियमों में शामिल है। इस मैदान से बर्फीली पहाड़ियों का नजारा बेहद खूबसूरत दिखता है। देश-विदेश से पर्यटक हिमाचल पहुंचते हैं और इस दौरान वह इस क्रिकेट स्टेडियम को भी देखने पहुंचते हैं। ऐसे में पर्यटकों की इस भीड़ को देखते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मुकाबले तक इसे बंद रखने का निर्णय किया है। इंटरनेशनल मुकाबले को देखते हुए हिमाचल क्रिकेट स्टेडियम ने सुरक्षा और प्रबंधन से जुड़ी चुनौतियों को प्राथमिकता दी है और इसे 14 दिसंबर तक सभी के लिए बंद कर दिया है।
क्यों किया जा रहा है बंद?
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक मैच के दौरान दर्शकों की पार्किंग व्यवस्था, पिच की तैयारी, खिलाड़ियों की सुरक्षा, मीडिया प्रबंधन और कई तरह की तकनीक की तैयारी में किसी भी प्रकार की दिक्कत न आए, इसे देखते हुए स्टेडियम को पहले ही बंद किया जा रहा है। जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों और पर्यटकों से अपील की गई है कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले इंटरनेशनल T20 मुकाबले तक वह स्टेडियम परिसर में न जाएं।
भारत सीरीज में बढ़त बना चुका
जानकारी दे दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका पहला मुकाबला भारतीय टीम ने 101 रनों के अंतर से जीता था और सीरीज में 1–0 की बढ़त बना ली है। दूसरा मुकाबला पंजाब के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जबकि तीसरा मुकाबला धर्मशाला में होगा। ऐसे में इस मुकाबले में दोनों टीमें जीतकर बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी। इस महत्वपूर्ण मुकाबले को देखते हुए धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की ओर से मैदान की पिच, आउटफील्ड, खिलाड़ियों का अभ्यास क्षेत्र, स्टैंड की मजबूती, कैमरा सेटअप, सुरक्षा घेरा, एंट्री–एग्ज़िट मार्ग और सभी तकनीकी ढांचे को तैयार किया जा रहा है।





