MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

IND vs WI दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं मिला इस खिलाड़ी को मौका, लंबे समय से बेंच पर बिता रहा है समय!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। मुकाबले से पहले संभावना जताई जा रही थी कि नारायण जगदीशन का आज डेब्यू हो सकता है, लेकिन आज फिर उन्हें टीम में मौका नहीं दिया गया है। चलिए जानते हैं भारत की प्लेइंग 11 कैसी है।
IND vs WI दूसरे टेस्ट मैच में भी नहीं मिला इस खिलाड़ी को मौका, लंबे समय से बेंच पर बिता रहा है समय!

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू हुआ है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। टीम में कोई बदलाव नजर नहीं आ रहा है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। वेस्टइंडीज ने इमलाक और एंडरसन फिलिप को आज टीम में मौका दिया है। वेस्टइंडीज के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम के लिए नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत हो चुकी है। पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम सीरीज हार चुकी है, वहीं भारत के खिलाफ भी पहला मुकाबला टीम हार चुकी है। ऐसे में अब वेस्टइंडीज की टीम यह मुकाबला जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पॉइंट्स बटोरने की कोशिश करेगी।

वहीं भारत के नजरिए से देखा जाए तो यह मुकाबला WTC 2025-27 के साइकिल के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों मुकाबले जीतकर भारत आने वाली सीरीजों में अपने ऊपर दबाव कम करना चाहेगा। भारत महत्वपूर्ण अंक बटोरकर पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करेगा।

1987 के बाद से ही जीत ढूंढ रही वेस्टइंडीज की टीम

बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम इस मैदान पर 1987 के बाद से अब तक कोई मुकाबला नहीं हारी है। दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम ने ही 1987 में पांच विकेट से भारत को हराया था। लेकिन इसके बाद से वेस्टइंडीज की टीम इस मैदान पर जीत के लिए तरस रही है। पिछले मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को करारी मात दी थी, जिसके चलते भारत पहले ही सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। अब भारत क्लीन स्वीप के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा।

लगातार चार टेस्ट मुकाबले हार चुकी

दरअसल, वेस्टइंडीज की टीम लगातार चार टेस्ट मुकाबले हार चुकी है। अब टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में बदलाव किए हैं ताकि भारत के खिलाफ यह मुकाबला जीतकर सीरीज को बराबर किया जा सके। बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेला गया पहला मुकाबला मात्र 217 ओवर में ही खत्म हो गया था। वेस्टइंडीज की टीम ने दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 90 ओवर ही बल्लेबाजी की थी। आज टीम भारत को सस्ते में आउट करने की कोशिश करेगी और मुकाबले में मजबूत स्थिति हासिल करना चाहेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है:

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: तेजनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज़ (कप्तान), शाई होप, टेवन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।