आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबलों में जबरदस्त मैच देखने को मिलता है। हालांकि, नॉकआउट मुकाबलों की बात की जाए, तो आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की टीम हमेशा भारत पर भारी रही है। लेकिन इस समय भारतीय टीम सबसे मजबूत मानी जा रही है। टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम में संतुलित है और ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देने के लिए तैयार है। चैंपियंस ट्रॉफी का अब तक का सफर भारत के लिए बेहद शानदार रहा है। हालांकि, इस टूर्नामेंट में अब तक तीन मैच बारिश के कारण रद्द किए जा चुके हैं।
अब सवाल यह है कि अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो फाइनल में किस टीम को मौका दिया जाएगा? दरअसल, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द किया गया था, जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच का मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द हुआ था। एक अन्य मुकाबले में भी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया था, जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा।

जानिए किसे मिलेगा फाइनल का टिकट?
बता दें कि आईसीसी ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए पहले ही रिजर्व डे का ऐलान कर दिया था। यानी अगर आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश आ जाती है और मैच नहीं हो पाता, तो इस मैच को अगले दिन वहीं से शुरू किया जाएगा, जहां मैच खत्म हुआ था। हालांकि, सवाल यह है कि अगर रिजर्व डे पर भी बारिश आ जाती है और मैच नहीं होता, तो किस टीम को फाइनल में भेजा जाएगा? बता दें कि अगर रिजर्व डे पर भी मैच नहीं हो पाता, तो पॉइंट्स टेबल के अनुसार जिस टीम का नेट रन रेट बेहतर होगा, उसे फाइनल में एंट्री मिलेगी।
क्या दुबई में बारिश की है संभावना?
यदि दोनों दिन मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है, तो फाइनल का टिकट भारतीय टीम को दिया जाएगा। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया का एक मैच पहले भी बारिश में धुल चुका है। ऐसे में, ऑस्ट्रेलिया पांच अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचा है, जबकि भारतीय टीम छह अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया की तुलना में भारत का नेट रन रेट बेहतर है, ऐसे में भारतीय टीम को फाइनल में जगह दी जाएगी। हालांकि, दुबई के मैदान पर बारिश होने की संभावनाएं बेहद कम हैं। लेकिन न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले में बारिश हो सकती है। दरअसल, यह मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा।