चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान द्वारा की जा रही है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने जाएगी? वहीं अब इसे लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। सुरक्षा को देखते हुए बीसीसीआई की ओर से यह फैसला लिया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई ने इसकी मौखिक जानकारी ICC को दी हैं।
हालांकि अभी तक इसे लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान इस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने के लिए राजी दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके चलते अब इस ट्रॉफी के शेड्यूल पर चर्चा हो रही है।
पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम!
दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होना है, जो कि 9 मार्च तक खेल जाएगा। लेकिन अभी तक इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। वहीं उम्मीद लगाई जा रही है कि 11 नवंबर को होने वाली ICC की एक मीटिंग में इसका शेड्यूल जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम अपने मुकाबले खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। दरअसल बीसीसीआई ने इसकी जानकारी मौखिक रूप से ICC को दी है। वहीं बोर्ड द्वारा जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।
पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए राजी नहीं
जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर करवाने के लिए तैयार दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट की मानें तो PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयारी नहीं की है। हम हाइब्रिड मॉडल के प्रस्ताव को स्वीकारने की स्थिति में नहीं हैं। दरअसल नकवी का कहना है कि जिस प्रकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप खेलने भारत आई थी, वैसे ही भारतीय टीम को भी पाकिस्तान आना चाहिए।