2028 के लॉस एंजेल्स ओलंपिक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। दरअसल, करीब 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी हो रही है। आखिरी बार 1900 में क्रिकेट का मुकाबला ओलंपिक में देखने को मिला था। अब ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी से क्रिकेट के भविष्य को लेकर नए दरवाजे खुल गए हैं, लेकिन हाल ही में एक बड़ी जानकारी सामने आई है, जिसके मुताबिक 2028 के ओलंपिक में मात्र 6 टीमें ही इसमें एंट्री कर सकेंगी। अब सभी के मन में यह सवाल है कि वे 6 टीमें कौन सी होंगी।
दरअसल, 2028 लॉस एंजेल्स ओलंपिक की मेजबानी अमेरिका द्वारा की जा रही है। ऐसे में अमेरिका को इस ओलंपिक में सीधी एंट्री मिल सकती है, लेकिन बाकी पांच स्थानों के लिए क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर अब तक स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है।

रैंकिंग से मिल सकती है एंट्री
उम्मीद की जा रही है कि बाकी पांच स्थानों के लिए रैंकिंग के आधार पर क्वालिफिकेशन किया जा सकता है। 2028 के ओलंपिक में क्रिकेट के सभी मुकाबले T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। ऐसे में रैंकिंग भी T20 टीमों के आधार पर ही ली जाएगी। रैंकिंग के अनुसार टॉप फाइव टीमें क्वालीफाई कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान और भारत का मुकाबला ओलंपिक में देखने को नहीं मिलेगा। दरअसल, पाकिस्तान इस समय टॉप 5 टीमों में शामिल नहीं है ना तो पुरुषों में और ना ही महिलाओं में। इस समय टॉप 5 T20 टीमों में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज शामिल हैं। हालांकि 2028 तक यह परिदृश्य पूरी तरह बदल सकता है।
नई टीम के साथ उतर सकती है भारतीय टीम
वहीं दूसरी ओर, अगर भारत ओलंपिक में एंट्री करता है, तो भारत की पूरी नई टीम नजर आ सकती है क्योंकि विराट कोहली और रोहित शर्मा T20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में भारत सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ओलंपिक में उतर सकता है। हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि 2028 तक भारतीय टीम में कौन से नए चेहरे शामिल होंगे। ओलंपिक समिति की माने तो 2028 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्रिकेट के कुछ अलग नियम बनाए गए हैं। टूर्नामेंट में कुल 90 खिलाड़ियों का कोटा तय किया गया है और हर टीम में 15 खिलाड़ी रहेंगे। ऐसे में केवल 6 टीमें ही इसमें हिस्सा ले सकेंगी। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ओलंपिक में मुकाबले किस प्रारूप में खेले जाएंगे।