भारत ने चौथे दिन की शुरुआत एक विकेट पर 64 रन से की थी। केएल राहुल और करुण नायर ने अच्छी साझेदारी की, लेकिन असली तूफान शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने मचाया। गिल ने जहां एक और विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए 161 रन ठोके, तो वहीं पंत ने भी तेज़ 65 रन बनाकर टीम को मजबूती दिलाई। जानकारी दे दें कि शुभमन गिल ने पहली पारी में भी 269 रन बनाए थे। इस तरह वे एक ही टेस्ट मैच में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।
दरअसल शुभमन गिल ने इस टेस्ट में कुल 430 रन बना लिए हैं, जो भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नया कीर्तिमान है। उनकी यह पारी भारत के लिए निर्णायक मोड़ साबित हुई। हालांकि सीरीज से पहले ज्यादातर भारतीय फैंस विराट कोहली की कमी पूरी होगी या नहीं इसे लेकर दुविधा में थे हालांकि शुभमन गिल ने यह भरपाई शानदार तरीके से की है।

IND vs ENG टेस्ट में इंग्लैंड की हालत खराब
दरअसल भारत ने दूसरी पारी 427/6 पर घोषित कर इंग्लैंड को 608 रन का टारगेट दिया। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना नामुमकिन सा दिखाई दे रहा है, इसलिए इंग्लैंड की योजना मैच ड्रॉ कराने की दिखाई दे रही है। लेकिन मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने इस प्लान पर पानी फेर दिया। सिराज ने जैक क्रॉली को जल्दी आउट किया और फिर आकाशदीप ने लगातार दो विकेट झटके पहले बेन डकेट को शानदार इनस्विंग पर आउट किया और फिर जो रूट को बोल्ड कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। वहीं तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड का स्कोर 72/3 था। ओली पोप और हैरी ब्रूक क्रीज़ पर हैं, लेकिन अभी भी टीम को 536 रन की जरूरत है। भारत को सिर्फ 7 विकेट की दरकार है और पूरे दिन का खेल बाकी है। जिस तरह गेंदबाज़ी चल रही है, उससे भारत की जीत लगभग तय मानी जा रही है।
Shubman Gill का शानदार टेस्ट रिकॉर्ड
वहीं शुभमन गिल अब भारतीय टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में शुमार हो चुके हैं। इस टेस्ट में उन्होंने जिस तरह से इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ाईं, वो शानदार है। दरअसल 269 और 161 रनों की पारियों ने उन्हें कई रिकॉर्ड्स की लिस्ट में टॉप पर ला दिया है। वो अब इंग्लैंड की धरती पर सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान हैं। इतना ही नहीं, शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीन टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली की बराबरी कर ली है। उनका यह फॉर्म भारत के लिए आने वाले समय में बेहद अहम साबित हो सकता है, खासकर जब टीम टेस्ट फॉर्मेट में एक नई शुरुआत कर रही है।