WCL 2024: ICC T20 विश्व कप 2024 के बाद वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2024) टूर्नामेंट का आगाज होगा। इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी स्टेडियम में गेंद और बल्ले से धमाल मचाते हुए दिखेंगे। वहीं, WCL 2024 में इंडिया चैंपियंस के नाम से भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मैच खेलेंगे, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आइए जानते हैं विस्तार से…
युवराज सिंह को मिली कप्तानी
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस टीम की कमान युवराज सिंह को सौंपी गई है। टीम में हरभजन सिंह, सुरेश रैना, आरपी सिंह समेत कई पूर्व और दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं, शुक्रवार को टीम की नई जर्सी भी पेश की गई थी, जिसमें सुरेश रैना, राहुल शर्मा और आरपी सिंह मौजूद थे। आपको बता दें WCL में इंडिया चैंपियंस फ्रेंचाइजी के मालिक सलमान अहमद, सुमंत बहल और जसपाल बहरा हैं, जोकि यूके, यूएई और कतर में व्यवसाय करते हैं।
WCL में खेलेंगे ये देश
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का आयोजन इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के द्वारा किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 6 देशों की पूर्व खिलाड़ी मैदान में खेलते हुए नजर आएंगे, जिसमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान शामिल हैं। टूर्नामेंट का आगाज 3 जुलाई को होगा और 13 जुलाई को फाइनल मैच खेला जाएगा। इस दौरान सारे मैच एजबेस्टन, नॉर्थम्पटनशर और बर्मिंघम खेले जाएंगे।
ये रहा स्क्वॉड
युवराज सिंह (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, अंबाती रायडू, गुरकीरत मान, युसुफ पठान, विनय कुमार, धवल कुलकर्णी, राहुल शर्मा, राहुल शुक्ला, नमन ओझा, आरपी सिंह।