MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

भारत को इतिहास पलटना होगा! जिस मैदान पर आजतक नहीं जीता भारत आज से उसी मैदान पर खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत और इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार आज शाम 3:30 बजे से चौथा टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत दो-एक से पीछे चल रहा है। ऐसे में आज मैच जीतकर भारत सीरीज में बराबरी करना चाहेगा। हालांकि, आज से शुरू होने वाले इस मुकाबले में भारत के लिए सबसे बड़ी समस्या प्लेइंग 11 को चुनना है क्योंकि ज्यादातर खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं।
भारत को इतिहास पलटना होगा! जिस मैदान पर आजतक नहीं जीता भारत आज से उसी मैदान पर खेला जाएगा चौथा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत को जीतना जरूरी है, नहीं तो भारत इंग्लैंड के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज हार जाएगा। भारत के लिए सबसे बड़ी परेशानी खिलाड़ियों का चोटिल होना है। भारत के कई महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिनमें आकाशदीप, नीतीश रेड्डी, ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि आज इस मुकाबले में किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है।

जानकारी दे दें कि अब तक ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत ने एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में भारत को इस मैदान पर अपने इतिहास को बदलना होगा। भारत इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को दो-दो से बराबर करने की कोशिश करेगा।

सीरीज में अब तक क्या हुआ?

दरअसल, दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले मुकाबले को इंग्लैंड ने 5 विकेट से अपने नाम किया था, जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 336 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि, तीसरे मैच में भारत मात्र 22 रन से मुकाबला हार गया, जिसके चलते इंग्लैंड सीरीज में दो-एक से आगे चल रही है। बता दें कि चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन पहले ही जारी कर दी है। इंग्लैंड ने टीम में एक महत्वपूर्ण बदलाव किया है। टीम में शोएब बशीर की जगह लेफ्ट आर्म स्पिनर लियम डॉसन को मौका दिया गया है। आज से शुरू होने वाला यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस के बाद शाम 3:30 बजे खिलाड़ी खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगे।

इस मैदान का इतिहास डरा रहा?

भारत और इंग्लैंड के बीच ओल्ड ट्रैफर्ड में कुल 10 मुकाबले खेले गए हैं। पहला टेस्ट दोनों टीमों के बीच 1936 में खेला गया था, जो ड्रॉ रहा था। 1936 से अब तक बीते वर्षों में चार टेस्ट मैचों में भारत को हार मिली है, जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। भारत के लिए इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज जीतना बेहद जरूरी है। दरअसल, अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 36 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं, जिनमें से 19 में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है, जबकि भारत ने मात्र 12 टेस्ट सीरीज जीती हैं। पांच सीरीज ड्रॉ रही हैं। हालांकि, आज से शुरू होने वाले इस मुकाबले में बारिश बाधा बन सकती है। मैच के पहले, दूसरे और पांचवें दिन बारिश की संभावना बताई जा रही है।