ओलंपिक में भारत को छठा मेडल, बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य पदक

दिल्ली,डेस्क रिपोर्ट। टोक्यो ओलंपिक्स में फ्री स्टाइल कुश्ती स्पर्धा में बजरंग पुनिया ने शनिवार को भारत की झोली में छठवा पदक कांस्य के रूप में डाला उन्होंने 65 किग्रा फ्री स्टाइल के कांस्य पदक मुकाबले में कजाकिस्तान के पहलवान को एकतरफा मुकाबले में 8-0 के अंतर से मात देकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया, बजरंग पुनिया के इस मुकाबलें की तरफ देश की नजरें टिकी थी और उन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से कांस्य पदक अपने नाम कर लिया।

पुरुष कुश्ती के 65 किग्रा वर्ग के कांस्य पदक मुकाबले में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया पहले ही राउंड में कजाकिस्तान  के पहलवान दौलत नियाजबेकोव  पर हावी हो गए थे। बजरंग ने पहले राउंड में दौलत नियाजबेकोव के खिलाफ 4—0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद उन्होंने 6—1 से बढ़त बनाई। आखिरकार बजरंग ने दौलत नियाजबेकोव 8—0 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur