सबसे ज्यादा बार एशिया कप विनर रहा है भारत, इन खिलाड़ियों ने बनाए सर्वाधिक रन

Diksha Bhanupriy
Updated on -
Asia Cup live streaming

Asia Cup Records: एशिया कप का रोचक मुकाबला जल्द ही शुरू होने वाला है और इसी बीच आज हम आपको बताते हैं कि अब तक के इतिहास में सबसे शानदार रिकॉर्ड किसका रहा है और सबसे ज्यादा रन किसके नाम रहे हैं। एशिया कप में भारत अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला देश रहा है और सबसे ज्यादा चैंपियन बनने का रिकॉर्ड भी इंडिया ने ही बनाया है।

इस बार टूर्नामेंट का आगाज 31 अगस्त से होने वाला है और जल्द ही शेड्यूल की घोषणा की जाएगी। 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा जो श्रीलंका के कैंडी में आयोजित होगा। भारत का इस टूर्नामेंट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

एशिया कप की सफल टीमें

एशिया कप में सफलतम टीमों की बात की जाए तो भारत का स्थान पहले नंबर पर आता है। इंडिया ने 7 बार इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की है और 6 बार खिताब जीतकर श्रीलंका दूसरे नंबर पर है। पहली बार 1984 में भारत ने इस टूर्नामेंट में जीत हासिल की थी। इसके बाद 1981 से लगाकर 1990 और 1995 में लगातार जीत दर्ज करते हुए 2016 और 2018 का किताब भी भारत ने अपने नाम किया।

सबसे ज्यादा रन

एशिया कप के वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा का नाम पहले नंबर पर आता है। 22 मैचों में उन्होंने 745 रन का रिकॉर्ड बनाया है। एक शतक के साथ 6 अर्धशतक लगाते हुए उनका नाबाद स्कोर 111 रहा है। हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों की ओवरऑल लिस्ट देखी जाए तो 971 रन के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं।

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली भी रन बनाने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। 11 मैच खेलकर उन्होंने 613 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में उन्होंने तीन शतक और एक अर्धशतक लगाया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रहा है।

इस बार के शतक की बात करें तो यह पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाने वाला है। हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट का पहला मैच 31 अगस्त को और आखिरी मैच 17 सितंबर को होने वाला है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News