MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मैनचेस्टर टेस्ट में परेशानियों में घिरा भारत, इस खिलाड़ी के कारण करना पड़ सकता है हार का सामना!

Written by:Rishabh Namdev
Published:
इंग्लैंड भारत से 186 रनों से आगे है। अगर आज इंग्लैंड लंच तक बल्लेबाज़ी करता है तो वह भारत से ढाई सौ रन से आगे हो सकता है। इसमें भारतीय टीम को न सिर्फ इस स्कोर को पीछे छोड़ना होगा बल्कि इंग्लैंड की टीम को बड़ा टारगेट भी देना होगा। ऐसे में अब मैनचेस्टर टेस्ट में भारतीय टीम परेशानियों में नजर आ रही है।
मैनचेस्टर टेस्ट में परेशानियों में घिरा भारत, इस खिलाड़ी के कारण करना पड़ सकता है हार का सामना!

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है। तीसरे दिन इंग्लैंड टीम ने भारत पर 186 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। मजबूत बढ़त मिल जाने से अब इंग्लैंड की टीम भारत को जल्द ही बल्लेबाज़ी का न्योता दे सकती है। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लिश टीम की पहली पारी में 7 विकेट गिर चुके थे और टीम ने 544 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 77 रन और लियम डॉसन 21 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में एक बार फिर जो रूट का दबदबा देखने को मिला। जो रूट के कारण अब भारत इस टेस्ट मैच में बेहद पीछे हो चुका है।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ जो रूट ने 150 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड को एक बार फिर मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। न सिर्फ जो रूट बल्कि ओली पॉप ने भी शानदार अर्धशतक लगाया। ओली पॉप ने 71 रनों की पारी खेली।

कैसे इंग्लैंड पहुंचा मजबूत स्थिति में?

दरअसल, जो रूट ने पहले ओली पॉप के साथ 144 रनों की साझेदारी की। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स के साथ मिलकर 142 रनों की पार्टनरशिप की। भारत के गेंदबाज़ इंग्लैंड की टीम के सामने नाकाम दिखाई दिए। हालांकि भारतीय टीम की ओर से रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए दो-दो विकेट हासिल किए। अंशुल कंबोज, मोहम्मद सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट हासिल किया। जानकारी दे दें कि इससे पहले भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में मात्र 358 रन बनाए थे।

जो रूट ने ये बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

जो रूट ने न सिर्फ इंग्लैंड को इस मैच में मजबूत बना दिया है बल्कि एक बार फिर अपनी टेस्ट रैंकिंग भी मजबूत कर ली है। अपनी पारी के दौरान रूट ने चार बड़े रिकॉर्ड बनाए। रूट अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाली सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अब वह रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड पीछे छोड़ चुके हैं और सचिन के रिकॉर्ड की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें कि रूट ने अपने करियर का पहला वर्ष शतक लगाया। अब शतकों के मामले में भी जो रूट चौथे नंबर पर पहुंच चुके हैं। जो रूट ने 104 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। और अंतिम रिकॉर्ड जो रूट ने मैनचेस्टर के ग्राउंड पर 1000 रन पूरे करने का अपने नाम किया है।