Team India New Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच T20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारत 3-1 से बढ़त बनाते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शुक्रवार को भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से मैच हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने एक विश्व रिकार्ड बना लिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया कौ मैच हराकर सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच जीतने का रिकार्ड अपने नाम कर लिया है।
T20 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का बनाया विश्व रिकार्ड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा T20 मैच 1 दिसंबर को रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा करने के साथ अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकार्ड बनाया है। इस जीत के साथ भारत, पाकिस्तान को पिछाड़ते हुए पहले पायदान पर आ गई है।
सर्वाधिक T20 मैच जीतने वाली 10 शीर्ष टीमें
अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच जीतने वाली 10 शीर्ष टीमें निम्नलिखित हैं-
- भारत- 213 मैच- 136 जीत
- पाकिस्तान- 226 मैच- 135 जीत
- न्यूजीलैंड- 200 मैच- 102 जीत
- ऑस्ट्रेलिया- 181 मैच- 95 जीत
- साउथ अफ्रीका- 171 मैच- 95 जीत
- इंग्लैंड– 177 मैच- 92 जीत
- श्रीलंका– 180 मैच- 79 जीत
- वेस्टइंडीज– 184 मैच- 76 जीत
- अफगानिस्तान– 118 मैच- 74 जीत
- आयरलैंड– 154 मैच- 64 जीत
A special win in Raipur 👏#TeamIndia now has the most wins in Men's T20Is 🙌#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/edxRgJ38EG
— BCCI (@BCCI) December 1, 2023