MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

हुआ चौंकाने वाला खुलासा! अब ये खिलाड़ी है कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत के नए टेस्ट कप्तान को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, दावा किया जा रहा है कि सबसे बड़े दावेदार ने कप्तानी से अपना नाम पीछे ले लिया है। ऐसे में अब एक नया दावेदार सामने आ गया है।
हुआ चौंकाने वाला खुलासा! अब ये खिलाड़ी है कप्तानी का सबसे बड़ा दावेदार, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद से ही यह चर्चा तेज हो गई है कि भारत का नया टेस्ट कप्तान कौन होगा। हालांकि कुछ समय पहले तक यह दावा किया जा रहा था कि शुभमन गिल, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार हैं। लेकिन हाल ही में हुए खुलासे ने सभी को चौंका दिया है। दरअसल, एक मीडिया चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह ने खुद को भारत के अगले टेस्ट कप्तान बनने की दौड़ से बाहर कर लिया है। यानी जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी संभालना नहीं चाहते। ऐसे में अब उनकी जगह एक नया दावेदार इस रेस में जुड़ गया है।

शुभमन गिल और केएल राहुल से भी ज्यादा इस समय सबसे बड़ी दावेदारी ऋषभ पंत की नजर आ रही है। ऋषभ पंत भारत के नए टेस्ट कप्तान बन सकते हैं। उन्हें उनके शानदार प्रदर्शन के चलते यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। टेस्ट में ऋषभ का हमेशा से ही शानदार रिकॉर्ड रहा है।

अब ये खिलाड़ी बन गया सबसे बड़ा दावेदार

दरअसल, अब कुल मिलाकर तीन नाम इस रेस में शामिल हैं केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत। बता दें कि हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स की टीम की कप्तानी संभालने से केएल राहुल ने इनकार कर दिया था। ऐसे में अगर वह भारतीय टीम की कप्तानी संभालने से भी मना कर देते हैं, तो भारत के नए कप्तान के रूप में दो ही चेहरे दिखाई दे रहे हैं। अब शुभमन गिल और ऋषभ पंत के बीच इस पद के लिए कड़ी टक्कर होने वाली है। शुभमन गिल लंबे समय से भारतीय टीम में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि ऋषभ पंत का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड रहा है। ऋषभ पंत का गाबा टेस्ट मैच आज भी यादगार है। ऐसे में उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

विराट कोहली ने भी कर दिया है संन्यास का ऐलान

दरअसल, भारतीय टीम को जून में इंग्लैंड के खिलाफ महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए चक्र की शुरुआत होगी। ऐसे में भारत के लिए नया कप्तान नई जिम्मेदारी के साथ मैदान पर उतरेगा। बीसीसीआई लंबे समय के लिए कप्तान तय करने का प्रयास करेगी। हालांकि पहले यह भी चर्चा थी कि रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली कप्तानी संभाल सकते हैं, लेकिन विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया। अब भारत को एक युवा कप्तान मिल सकता है। भारतीय टीम में इस समय सबसे अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह हैं, लेकिन चर्चा है कि उन्होंने कप्तानी से अपना नाम वापस ले लिया है।