क्या इंदौर में होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला? विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले होल्कर स्टेडियम में खेले जाएंगे

इंदौर के होलकर स्टेडियम को विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले मिलने वाले हैं। विमेंस वर्ल्ड कप के लिए चार ग्राउंड तय किए गए हैं, जिनमें होलकर स्टेडियम के अलावा रायपुर, मोहाली, विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम के मैदान शामिल हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में देखने को मिलेगा।

इंदौर के क्रिकेट प्रेमी उम्मीद कर रहे थे कि उन्हें इंदौर में आईपीएल के मुकाबले देखने को मिलेंगे, हालांकि इंदौर को आईपीएल का एक भी मुकाबला नहीं मिला। लेकिन अब इंदौरवासियों को निराश होने की जरूरत नहीं है, दरअसल अब इंदौर को वर्ल्ड कप का मुकाबला मिलने वाला है। 29 सितंबर से आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, जिसके चलते इंदौर को भी मुकाबले मिलने वाले हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी भारत कर रहा है। इसके मुकाबले विशाखापट्टनम, मोहाली, तिरुवनंतपुरम, रायपुर और इंदौर के मैदान में खेले जाएंगे। हालांकि, अब तक यह सामने नहीं आया है कि इंदौर को कितने मैच मिलने वाले हैं और किन-किन टीमों के मुकाबले इंदौर की सरजमीं पर होंगे।

MP

12 साल बाद भारत को मिली विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी

विमेंस वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल आना बाकी है। 12 साल बाद भारत को विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी मिल रही है। इससे पहले 2013 में भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। यह मुकाबला मध्य प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी बात है, क्योंकि 2018 के बाद से लगातार 7 साल तक इंदौर को एक भी आईपीएल मुकाबला नहीं मिला। न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे मध्य प्रदेश को कोई भी आईपीएल मुकाबला नहीं मिला, जिससे सभी फैंस मायूस थे। हालांकि, हाल ही में इंदौर में एक इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। 14 जनवरी 2024 को आखिरी इंटरनेशनल T20 मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला गया था। लेकिन इसे भी एक साल से ज्यादा हो चुका है।

क्या भारत और पाकिस्तान का मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होगा?

इंदौर का होलकर स्टेडियम हमेशा से ही भारतीय टीम को पसंद आया है। अब तक इंदौर के स्टेडियम में जो इंटरनेशनल मुकाबले हुए हैं और जो आईपीएल के मैच हुए हैं, वे दर्शकों के लिए खास रहे हैं। वहीं, विमेंस वर्ल्ड कप की बात करें तो इस बार 8 टीमें इसमें शामिल होंगी। मेजबानी भारत द्वारा की जा रही है। भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें नजर आएंगी। बाकी दो टीमों के लिए पाकिस्तान में 9 अप्रैल से क्वालीफायर मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, आयरलैंड, थाईलैंड और स्कॉटलैंड की टीमें शामिल रहेंगी। इनमें से जो टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी, वे वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगी।

अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या पाकिस्तान की टीम विमेंस वर्ल्ड कप में क्वालीफाई करती है और अगर ऐसा होता है, तो क्या इंदौर को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा?


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News