MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बल्लेबाज हुए फेल, साउथ अफ्रीका की सीरीज में 1-0 की बढ़त

Written by:Shyam Dwivedi
कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने ये मैच 31 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन पूरी टीम 93 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। देखें मैच का पूरा अपडेट..
कोलकाता टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, बल्लेबाज हुए फेल, साउथ अफ्रीका की सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और साउथ अफ्रीका के मैच ईडन गार्डन में पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। साउथ अफ्रीका ने 31 रनों से मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरी पारी में भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा गया था लेकिन पूरी टीम 93 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज मैदान में ज्यादा देर तक नहीं टिक पाया।

पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया 189 रन बनाकर ऑलआउट हुई और सिर्फ 30 रन की ही बढ़त बना पाई। दूसरी इनिंग में साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 153 रन बनाए और भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 93 रन पर ही ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम का कोई भी बल्ल्लेबाज अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक सका और टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

बता दें कि पिछले 6 घरेलू टेस्ट मैच में टीम इंडिया 4 मैच हार गई है। वहीं दक्षिण अफ्रीका ने 15 साल बाद भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट मैच जीता है। उसने आखिरी बार फरवरी 2010 में नागपुर में भारत को पारी और 6 रनों से हराया था। यही वह सीरीज है, जिसे दक्षिण अफ्रीका ने भारत में आखिरी बार  ड्रॉ कराया था।

साइमनहार्मर को मिला प्लेयर ऑफ द मैच

साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में साइमनहार्मर ने बड़ी भूमिका निभाई। इस टेस्ट मैच में उन्होंने 8 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाज गया। वहीं बल्लेबाजी की बात करें टेम्बा बावुमा ने 55 रन की नाबाद पारी खेली थी। इसके बाद कॉर्बिन बॉश ने 25 रनों का योगदान दिया।

निराशाजनक रहा टीम इंडिया का प्रदर्शन

वहीं भारतीय टीम की बात करें तो दूसरी पारी में सुंदर ने सबसे ज्यादा 31 रनों का योगदान दिया। इसके बाद जडेजा ने 18 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए। बाकी खिलाडियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। गेंदबाजी में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा 4 विकेट लिए जबकि कुलदीप और सिराज ने 2 विकेट झटकाए। बुमराह और अक्षर को एक एक सफलता ही मिला।

पहले टेस्ट मैच का स्कोर

पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जिसमें उसने सिर्फ 55 ओवर खेलकर 159 पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद जवाब में उतरी टीम इंडिया भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई और 62.2 ओवर में 189 रनों पर ढेर हो गई और 30 रनों की बढ़त बनाई। दूसरी इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीका टीम फिर से लड़खड़ा गई और 54 ओवर में 153 रन की बना सकी और भारत के सामने 124 रनों का लक्ष्य रखा दिया। जीतने की मंशा से उतरी टीम इंडिया सिर्फ 93 के ​निजी स्कोर पर ऑलआउट हो गई और 31 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा।

WTC अंकतालिका में टीम इंडिया को भारी नुकसान

बता दे कि पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्टचैंपियनशिप WTC की अंक तालिका में कुल अब 54.17 अंक प्रतिशत के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। टीम इंडिया ने अभी तक WTC के इस चक्र में कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उसे 4 में जीत नसीब हुई है तो वहीं 3 में हार झेलनी पड़ी।

वहीं साउथ अफ्रीका की बात करें तो उनको कोलकाता टेस्ट में मिली जीत से काफी फायदा हुआ है, जिसमें वह चौथे पायदान से सीधे अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। टीम इंडिया को अगर अंक तालिका में ऊपर उठना है तो दूसरा टेस्ट मैच जीतना ही होगा।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया की प्लेइंग-11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11: र‍यान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज और साइमन हार्मर।