खेल, डेस्क रिपोर्ट। टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होने में बस 1 महिना बाकी है। मैच की तैयारियां भी टीम ने शुरू कर दी है। 15 सदस्यों के इंडियन टीम की घोषणा भी हो चुकी है। रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। बता दें की T-20 वर्ल्ड कप (T-20 World Cup) की शुरुआत 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही है। 23 अक्टूबर को इंडियन टीम और पाकिस्तान की टीम का घमासान टक्कर होगा। टीम में हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है। उप-कप्तान केएल राहुल बने हैं।
यह भी पढ़े… Bank Privatization: इस महीने बिक जाएंगे दो बड़े बैंक! जानें कहीं आपका भी अकाउंट इन बैंकों में तो नहीं
टीम में विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर अश्विनी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, यूजेन्द्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और हर्ष पटेल शामिल हैं। स्टैन्ड बाय में श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी है।
आखिरी बार 2007 में भारत ने टी-20 जीता था। करीब 15 सालों से इंडियन क्रिकेट टीम टूर्नामेंट को जीतने में असफल रही है। वहीं दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा भी टी-20 वर्ल्ड कप से आउट हो चुके हैं। उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ, जिसके कारण वो टी-20 वर्ल्ड कप में शामिल नहीं हो पाएंगे। एशिया कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई को भी इस साल टीम में जगह मिली है। हालांकि भारतीय टीम एशिया कप जीतने में असफल रही।