खेल डेस्क : आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत ने अपनी जीत का सिलसिला बरक़रार रखते हुए रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया| हालाँकि लॉ स्कोरिंग मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को खासी मेहनत करनी पड़ी| लेकिन अंतिम ओवर में मोहम्मद शमी की शानदार हैट्रिक से जीत भारत की झोली में आ गई| ये इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक है।
रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 11 रन से हरा दिया है| इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का टारगेट रखा| जवाब में अफगानिस्तान की टीम 211 रन ही बना सकी| इस मैच में बल्लेबाजी का खासा असर नहीं दिखा लेकिन, भारतीय गेंदबाजों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया| आखिरी ओवर में मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली| शमी ने आखिरी ओवर में लगातार तीन गेंद पर विकेट लिए, वर्ल्ड कप में किसी भारतीय गेंदबाज की दूसरी हैट्रिक है|
वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने शानदार 52 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत के इतने करीब तक पहुंचाया। अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजाई और नईब की सलामी जोड़ी ने बिना जोखिम लिए बल्लेबाजी की, लेकिन पारी के 7वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जजई को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जजई 10 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार अर्द्धशतकों की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट पर 224 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।
रोमांचक रहा आखिरी ओवर
आखिरी ओवर में जीत के लिए अफगानिस्तान को 16 रन की जरूरत थी, लेकिन वह 4 रन ही बना सका। मोहम्मद शमी ने हैट्रिक ली। उन्होंने आखिरी ओवर में मोहम्मद नबी, आफताब आलम और मुतीब उर रहमान को लगातार तीन गेंद पर आउट किया। शमी वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय बने। उनसे पहले चेतन शर्मा ने 1987 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक ली थी। टूर्नामेंट के इतिहास में 10वीं बार किसी गेंदबाज ने ऐसा किया। पिछली बार 2015 में इग्लैंड के स्टीफेन फिन और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी ने हैट्रिक ली थी।
वर्ल्ड कप हैट्रिक
चेतन शर्मा, 1987
सकलेन मुश्ताक, 1999
चमिंडा वास, 2003
ब्रेट ली, 2003
लसिथ मलिंगा, 2007 (4 में 4)
केमार रोच, 2011
लसिथ मलिंगा, 2011
स्टीवन फिन, 2015
जेपी डुमिनी, 2015
मो. शमी, 2019
What a way to end it @MdShami11!