India Vs Australia : भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। टीम ने 42 ओवर में पांच विकेट पर 294 रन बना लिए हैं। मार्नश लाबुशेन और कैमरून ग्रीन क्रीज पर हैं।
ग्लेन मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया। यह बुमराह का दूसरा विकेट है। उन्होंने विकेटकीपर एलेक्स कैरी (11 रन) को आउट किया।
इससे पहले, मोहम्मद सिराज ने स्टीव स्मिथ (74 रन), कुलदीप यादव ने मिचेल मार्श (96 रन), प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर (56 रन) को पवेलियन की राह दिखाई।
कमिंस ने प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं। मिचेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। वहीं, तनवीर सांघा वनडे में डेब्यू कर रहे हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी प्लेइंग-11 में काफी बदलाव किए हैं। रोहित खुद, कुलदीप और विराट टीम में वापसी कर रहे हैं। वहीं, शुभमन, शार्दुल, अश्विन और ईशान नहीं खेल रहे हैं। अश्विन की जगह वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिनर की भूमिका निभाएंगे। ईशान किशन वायरल फीवर से गुजर रहे हैं।
यह है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, तनवीर सेंघा और जोश हेजलवुड।