भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड के साथ होने वाली यह टेस्ट सीरीज कई मायनों में अहम होने वाली है। दरअसल न सिर्फ यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का नया सर्कल शुरू करेगी बल्कि इसके भारत के सीनियर खिलाड़ी नहीं रहेंगे। अभी तक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे दौरे पर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को देखना ही पसंद किया जाता था। ऐसे के अब उनका न होना लोगों को आकर्षित करता है या नहीं देखना होगा।
दरअसल इस सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून 2025 से इंग्लैंड के लीड्स स्थित हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। जबकि टॉस मैच के पहले दिन 3:00 बजे होगा। बाकी के चार दिन सीधे खेल शुरू होगा। यह समय पूरे पांच मैचों में समान रहेगा। ऐसे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों को दोपहर के वक्त ही यह मैच देखने को मिलेगा।

IND vs ENG Test Series का पूरा सही समय
दरअसल भारत बनाम इंग्लैंड की यह टेस्ट सीरीज जून से अगस्त तक चलेगी। पांचों मुकाबले अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाएंगे लेकिन सभी मैचों की टाइमिंग एक जैसी यानी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से होगी। अगर मौसम साफ रहा, तो हर दिन का खेल रात 10:30 से 11 बजे के बीच ही खत्म होगा। इस सीरीज की खास बात ये है कि यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तीसरे चक्र की शुरुआत होगी। भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए इस चक्र में पॉइंट्स जुटाना बेहद जरूरी है। ऐसे में हर सेशन, हर रन और हर विकेट अहम साबित होने वाला है।
शुभमन गिल की अग्नि परीक्षा
हालांकि शुभमन गिल भले ही T20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में कप्तान के तौर पर यह उनकी पहली सीरीज होगी। वह भी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ और इंग्लिश कंडीशंस में यह बेहद मुश्किल रहेगी। शुभमन गिल के सामने न केवल अपनी बल्लेबाजी साबित करने की चुनौती होगी बल्कि कप्तानी का भी बड़ा दबाव होगा। इंग्लैंड की टीम अपनी घरेलू परिस्थितियों में काफी घातक मानी जाती है। वहीं टीम इंडिया में कई नए चेहरे शामिल हैं, जो पहली बार इंग्लैंड के मैदानों पर खेलते नजर आएंगे। टीम इंडिया के पास साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, नितीश रेड्डी जैसे युवा बल्लेबाज हैं, जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी भी अहम भूमिका निभा सकती है।
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के मैचों का टाइम टेबल
पहला टेस्ट: 20 जून से – हेडिंग्ले, लीड्स – दोपहर 3:30 बजे से
दूसरा टेस्ट: 28 जून से – लॉर्ड्स, लंदन – दोपहर 3:30 बजे से
तीसरा टेस्ट: 6 जुलाई से – ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम – दोपहर 3:30 बजे से
चौथा टेस्ट: 18 जुलाई से – ओवल, लंदन – दोपहर 3:30 बजे से
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई से – मैनचेस्टर – दोपहर 3:30 बजे से