गुयाना।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आयरलैंड को रन से मात देकर महिला टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। भारत ने न्यूजीलैंड को मात देकर अपने विश्वकप अभियान की शुरुआत की थी। इसके बाद दूसरे मैच में उसने पाकिस्तान को हराया था। अब आयरलैंड को मात देकर भारत ऑस्ट्रेलिया के बाद अंतिम चार में जगह बनाने वाली दूसरी टीम बन गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने आयरिश टीम के सामने जीत के लिए 146 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन वो 20 ओवर में 8 विकेट खोकर केवल 93 रन बना सकी। टीम इंडिया 2010 के बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची है।
भारत से मिले 146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही। 27 रन के स्कोर पर ही टीम ने गैबी लुइस के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। इसके कुछ देर बाद ही क्लेर शिलिंगटन भी 23 रन बनाकर आउट हो गईं। 84 रन तक पहुंचते-पहुंचते आयरलैंड ने पांच विकेट गंवा दिए थे। यहां से आयरलैंड का जीतना लगभग नामुमकिन लग रहा था।आखिरकार 20 ओवर पूरे होने तक आयरलैंड आठ विकेट गंवा चुकी थी और स्कोर 93 रन तक ही पहुंचा। आयरलैंड की ओर से सबसे अधिक 33 रन तीसरे नंबर की बल्लेबाज इसोबेल जोयस ने बनाए। आयरलैंड की पारी में आठ बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सकीं। भारत की ओर से राधा यादव ने 25 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।