India Vs Ireland Women 3rd ODI : विमेंस इंडिया टीम ने दर्ज की वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को 304 रनों से हराया, सीरीज 3-0 से की अपने नाम

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की। इसके साथ ही तीन दिन में अपने ही रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

Amit Sengar
Published on -

India Vs Ireland Women 3rd ODI : भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच राजकोट में खेला गया है। जहाँ कप्तान स्मृति मंधाना और सलामी बल्लेबाज प्रतिका रावल के तूफानी शतक के बाद इंडिया ने आयरलैंड को 304 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट पर 435 का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल ने 154 रनों की पारी खेली। जबकि मंधाना ने 135 रनों की पारी खेली। ऋचा घोष ने 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। आयरलैंड के लिए ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 2 विकेट झटके। अर्लीन केली, फ्रेया सार्जेंट और जॉर्जिना डेम्पसे को 1-1 विकेट मिला।

436 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 131 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। क्योंकि टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सारा फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट 36 रन बनाए। लिआ पॉल ने 15 और लौरा डेलानी ने 10 रन बनाए। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। तनुजा कंवर ने 2 विकेट लिए। तितास साधु, सायाली सतघरे और मिन्नू मणि को 1-1 विकेट मिला।

तीन दिन में अपने ही रिकॉर्ड को भी तोड़ा इंडिया विमेंस टीम ने

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले दो मैचों में दमदार प्रदर्शन के साथ जीत हासिल की। इसके साथ ही तीन दिन में अपने ही रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है। बता दें कि 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे में 370 रन बनाए थे। वनडे में यह भारतीय महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर था। यह विमेंस वनडे क्रिकेट का चौथा उच्चतम स्कोर है। हाईएस्ट स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है।

दोनों टीम की प्लेइंग-XI

विमेंस आयरलैंड टीम : सारा फोर्ब्स, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, गैबी लुईस (कप्तान), लौरा डेलानी, लिआ पॉल, क्रिस्टीना कूल्टर रीली (विकेट कीपर), अर्लीन केली, एवा कैनिंग, जॉर्जिना डेम्पसे, फ्रेया सार्जेंट बॉलिंग और अलाना डाल्जेल।

विमेंस इंडिया टीम : प्रतीका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्ज, स्मृति मंधाना (कप्तान), तेजल हसबनीस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, मिन्नू मणि, तितास साधु और तनुजा कंवर।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News